रिलायंस रिटेल से सलाहकार के तौर पर जुड़े अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढ़ी


डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किसानों से जुड़े तंत्र को मजबूत करने के लिए काम करेंगे जिसमें फल, सब्जियां और कृषि उत्पादों से जुड़ा कारोबार शामिल है।


DeshGaon
दुकान Published On :
rs sodhi reliance retails

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़ी डेयरी कारोबार को चलाने वाली सहकारी संस्था गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढ़ी रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ बतौर सलाहकार जुड़ गये हैं।

माना जा रहा है कि सोढ़ी रिलायंस रिटेल को किसानों के साथ जोड़ने के लिए जरूरी सलाह देंगे। डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ एक सलाहकार की भूमिका के रूप में ही रहेंगे और उनका यह पद कंपनी के कर्मचारी के रूप में नहीं होगा।

जून 2010 में अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालने वाले डॉ. आरएस सोढ़ी ने 9 जनवरी 2023 को अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। पद से इस्तीफा देने के दो साल पहले ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसे जीसीएमएमएफ बोर्ड ने बढ़ा दिया था।

डॉ. सोढ़ी इस समय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और केद्र सरकार के तंजावुर स्थित संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रन्योरिशप एंड मैनेजमेंट (निफ्टेम) के चेयरमैन भी हैं।

हालांकि, रिलायंस समूह के साथ जुड़ने के बारे में डॉ. आरएस सोढ़ी ने किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किसानों से जुड़े तंत्र को मजबूत करने के लिए काम करेंगे जिसमें फल, सब्जियां और कृषि उत्पादों से जुड़ा कारोबार शामिल है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस समूह की रिटेल बिजनेस कंपनी है और इस समय देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। ऐसे में डॉ. सोढ़ी का इसके साथ जुड़ना इसकी बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण फूड बिजनेस को मजबूती देने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

फूड बिजनेस की कामयाबी उत्पादक किसानों के साथ बेहतर तालमेल पर निर्भर है और डॉ. सोढ़ी का किसानों के संस्थान जीसीएमएमएफ को लंबे तक नेतृत्व देने का अनुभव रिलायंस रिटेल के इस बिजनेस को मजबूत करने में मदद करेगा।

हालांकि जानकारी के मुताबिक, डॉ. सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ ज्यादा समय तक नहीं जुड़े रहेंगे क्योंकि उनकी भूमिका एक सलाहकार की है। साथ ही वह कई अन्य संस्थानों के साथ भी संबद्ध हैं जिसमें इंडियन डेयरी एसोसिएशन एक महत्वपूर्ण संस्था है जिसे वह अधिक सक्रिय बनाने के लिए काम कर रहे हैं।


Related





Exit mobile version