भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी की 36 वीं बरसी की पूर्व संध्या पर लोगों ने राजधानी में लोगों में मृतात्माओं के लिए प्रार्थना की। लोगों ने मशाल मार्च निकाल कर दोषी लोगों को सजा देने के लिए विशेष कमेटी गठन की मांग की।
Madhya Pradesh: People hold a torch rally in Bhopal on the eve of the 36th anniversary of 1984 Bhopal gas tragedy, demanding formation of a special committee and action against the accused. pic.twitter.com/9Db0JGLoQf
— ANI (@ANI) December 2, 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर भोपाल के बरकतउल्ला भवन (केन्द्रीय पुस्तकालय) में गुरूवार 3 दिसम्बर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। यह प्रार्थना सभा प्रात: 10 बजे से रहेगी। कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमित लोगों की उपस्थिति में होगा। प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। विभिन्न धर्म गुरु, धर्मग्रंथों में से पाठ भी करेंगे।
भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर होगी सर्वधर्म प्रार्थना सभा
सीएम श्री @ChouhanShivraj होंगे शामिल
भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का सूक्ष्म आयोजन बरकतउल्ला भवन भोपाल में 3 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे किया जा रहा है।
RM: https://t.co/KJxP3IZQv4 pic.twitter.com/XrpQJ7jDD3
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 1, 2020
श्रद्धांजलि सभा में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड सेनेटाइजर सहित भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन उपस्थित होने वाले आगंतुकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने आदेश दिया है कि, गुरुवार को प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थाएं बंद रहेंगी।
All government offices to remain closed in Bhopal on December 3 to commemorate the Bhopal gas tragedy: Madhya Pradesh government
— ANI (@ANI) December 2, 2020
भोपाल में 2-3 दिसम्बर 1984 यानी आज से 36 साल पहले दर्दनाक हादसा हुआ था। 2-3 दिसम्बर 1984 की आधी रात को यूनियन कार्बाइट के प्लांट में जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव हुआ था, जिसकी वजह से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 हजार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि जानकारों का कहना है कि जहरीली गैस की वजह से करीब 15 हजार लोगों की जान गई थी।
कुछ तस्वीरें उस भयानक घटना से जुड़ी हुई …..