भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप 2023 का विमोचन किया है. इस अवसर पर सीएम ने कहा –प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से हमने #आत्मनिर्भर एमपी का रोडमैप तैयार किया है। इस रोडमैप को आज हम जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। हम, आप और सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगे।
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप 2023 का विमोचन कार्यक्रम। https://t.co/cDUz58gbeD
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 12, 2020
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश2023 के उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा #आत्मनिर्भर एमपी देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। गांव को हमने प्राय: सड़क से जोड़ दिया है। अधोसंरचना के क्षेत्र में भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सिंचाई की क्षमता बढ़ाकर किसान की आय को दोगुना करेंगे।
मेरा #AatmaNirbharMP देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। गांव को हमने प्राय: सड़क से जोड़ दिया है।
अधोसंरचना के क्षेत्र में भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सिंचाई की क्षमता बढ़ाकर किसान की आय को दोगुना करेंगे: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/LSxZj2U3LL
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 12, 2020
सीएम ने कहा कि, पढ़ाई, लिखाई और दवाई पर हमारा फोकस है। निजी क्षेत्र के सहयोग से अस्पतालों की संख्या बढ़ायेंगे। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लघु-कुटीर उद्योगों का हम जाल बिछायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #AatmaNirbharMP के निर्माण का रोडमैप-2023 जारी किया। pic.twitter.com/wAmXYsiCP4
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 12, 2020