अप्रैल में 15 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है मुश्किल


अलग-अलग राज्यों में  बैंकों में अवकाश की स्‍थिति अलग-अलग भिन्‍न हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी नहीं है कि किसी अवकाश पर पूरे देश के बैंक एक साथ बंद किये जाएं।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :

इंदौर। मार्च के महीने में बैंकों की हड़ताल ने लोगों को काफ़ी परेशान किया था और अब अप्रैल के महीने में लोगों को इससे भी ज्यादा परेशान होना पड़ सकता है। हालांकि बैंककर्मी हड़ताल नहीं कर रहे हैं लेकिन अप्रैल में छुट्टियां इतनी हैं कि बैंक महीने में आधे दिन बंद रहेंगे।

अप्रैल के महीने में 9 अवकाश और 6 साप्ताहिक अवकाश हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अप्रैल, 2021 के दौरान विभिन्‍न अवसरों पर देश में बैंकिंग ऑपरेशन बंद रहेंगे। अप्रैल महीने में बैंकों में कुल 15 दिन ही काम होगा। बाकी 15 दिन अवकाश के होंगे।

हालांकि, अलग-अलग राज्यों में बैंकों में अवकाश की स्‍थिति अलग-अलग भिन्‍न हो सकती है। ऐसे में ज़रूरी नहीं है कि किसी अवकाश पर पूरे देश के बैंक एक साथ बंद किये जाएं। यह राज्‍य और स्‍थान विशेष पर निर्भर करता है। बैंकिंग अवकाश उस विशिष्‍ट राज्‍य के त्‍योहार या विशेष अवसर पर भी निर्भर करती है।

इन दिनों में हैं छुट्टियां… 

1 अप्रैल : वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के आरंभ में खाताबंदी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

2 अप्रैल: गुडफ्राइडे का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल: रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश।

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

6 अप्रैल: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा।

10 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

11 अप्रैल: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा।

14 अप्रैल: बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश होगा।

15 अप्रैल: हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल का अवकाश है।

16 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे।

18 अप्रैल: रविवार है।

21 अप्रैल: रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।

24 अप्रैल: चौथा शनिवार है।

25 अप्रैल: रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

ख़बर इनपुटः जोश-होश मीडिया


Related





Exit mobile version