भोपाल। प्रदेश में सोमवार को नए संक्रमितों की संख्या 809 रही। जबकि छह संक्रमिताें की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के संक्रमितों की संख्या 1 लाख 78 हजार 168 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 681 संक्रमित नागरिक सोमवार को स्वस्थ्य होकर घर आ गए हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 9 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/4b2KM83vIk— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 9, 2020
सोमवार को प्रदेश के भोपाल जिले में सबसे ज्यादा 273 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा इंदौर में 108, ग्वालियर में 61, जबलपुर में 37, सागर में 21 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा छह जिले ऐसे भी रहे जिसमें सोमवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। इनमें मुरैना, नीमच, रायसेन,अलीराजपुर,पन्ना, आगर मालवा शामिल हैं।
सोमवार को जारी की गई सूची के अनुसार प्रदेश में छह संक्रमितो की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में हुई है। जहां तीन नागरिक नहीं रहे। इसके बाद भोपाल में दो, सतना में एक संक्रमित में नागरिक की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में 3034 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सोमवार को 681 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर वापस घर आ गए हैं। प्रदेश में अभी भी 8050 सक्रिया मामले हैं। प्रदेश में सोमवार को 25 हजार 557 लोगों की जांच की गई थी। जिनमें 809 पॉजिटिव व 24 हजार 748 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 125 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। सोमवार को पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 3.1 रहा।