MPPEB: AEO के 863 पदों के लिए निकली भर्तियां, 24 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई


पांच नवंबर को बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, AEO के कुल 863 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें सीधी भर्ती और संविदा भर्ती के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



सबकी बात Published On :
mppeb jobs

देशगांव डिजिटल डेस्क। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी MPPEB, भोपाल ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) और सीनियर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

पांच नवंबर को बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, AEO के कुल 863 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें सीधी भर्ती और संविदा भर्ती के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद नाम व संख्या –
एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर – 614
सीनियर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर – 72

शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त संथान या विश्वविद्यालय से कृषि या संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख –
05 नवंबर 2020

आवेदन शुरू होने की तारीख –
10 नवंबर 2020

आवेदन की आखिरी तारीख –
24 नवंबर 2020

आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख –
29 नवंबर 2020

परीक्षा की तारीख –
10 से 13 फरवरी 2021

आवेदन शुल्क –
सामान्य – 500 रुपये
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस – 250 रुपये

आवेदन प्रक्रिया –
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर से 24 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





Exit mobile version