भोपाल। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 635 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एक बार फिर भोपाल में संक्रमितों के मिलने की संख्या सबसे अधिक रही जहां 188 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदौर में इंदौर में 76 और ग्वालियर तथा जबलपुर में 30-30 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
मप्र कोरोना अपडेट 02-11-20
(शाम 6 बजे तक)
पिछले 24 घंटे में मिले 635 कोरोना पॉज़िटिव, 7 मृत्यु।
स्वस्थ हुए 868
भोपाल में 188
इंदौर में 76 कोरोना पॉज़िटिव मिले।
कुल पॉज़िटिव-172717
कुल मृत्यु-2965
स्वस्थ हुये-161454
एक्टिव केस-8298@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/W4gtLdVIRr— PIB in MP (@PIBBhopal) November 2, 2020
इसके अलावा हरदा में 21, सागर में 17, मुरैना, बैतूल, रीवा और सतना में 16-16, सीधी में 14, सिंगरौली में 11, होशंगाबाद में 13 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में सात लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ प्रदेश में अब तक 2965 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 868 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8298 है।