भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नज़र आ रही है। सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट में प्रदेश में 597 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक बार फिर सबसे अधिक 141 संक्रमित भोपाल में पाए गए हैं। इसके बाद इंदौर में 89 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 29 और ग्वालियर में 27 संक्रमित मिले हैं। सागर जिले में इस बार 31 संक्रमित मिले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 16 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/wryxfHY6kv— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 16, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 745 लोग संक्रमित से ठीक हुए हैं। वहीं दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 3092 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 172436 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं तो वहीं अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 8996 है।