भोपाल। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1773 नए मामले सामने आए हैं। यहां एक बार फिर इंदौर में सबसे अधिक कोरोना के संक्रमित मिले हैं। इंदौर प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में 572 मरीज मिले हैं हालांकि यह संख्या पिछले दिन मिले 582 के आंकड़े से कुछ कम है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 25 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/x5DtlMOvOd— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 25, 2020
प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भोपाल में 307, ग्वालियर में 108, जबलपुर में 66, खरगोन में 31, सागर में 30, उज्जैन में 28, रतलाम में 50, धार में 42, होशंगाबाद में 9, शिवपुरी में 22, नरसिंहपुर में 6, रीवा में 30, मुरैना में चार, बैतूल में 14, शहडोल में सात, विदिशा में 39, सतना में 14, नीमच में सात, बालाघाट में 22, छिंदवाड़ा में 11, दमोह में 25, सीहोर में 19, बड़वानी में 11, देवास में 26, रायसेन में 18, राजगढ़ में 21, खंडवा में सात, झाबुआ में 16, कटनी में आठ, अनूपपुर में दो, छतरपुर में 17, हरदा में 17, सीधी में सात, सिंगरौली में एक, दतिया में 12, शाहजहांपुर में 11, भिंड में 18, सिवनी में नौ, शिवपुरी में आठ, गुना में 14, टीकमगढ़ में 11, अलीराजपुर में 12, उमरिया में आठ, मंडला में तीन, पन्ना में पांच, अशोकनगर में 10, डिंडोरी में एक, बुरहानपुर में तीन, आगर मालवा में चार और निवाड़ी में छह नए संक्रमित मिले हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में 14 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है इनमें सबसे अधिक पांच की इंदौर में और दो की भोपाल में मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 13742 सक्रिय मामले हैं बुधवार को 996 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों से मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसे लेक प्रशासन लोगों पर जुर्माना लगा रहा है और उन्हें खुली जेलों में तक बंद कर रहा है।