भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। बीते चौबीस घंटों में संक्रमितों की संख्या में केवल 514 की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 168483 हो गई है। इस दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 2898 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।
मंगलवार को 1010 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौटे। हालांकि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10353 है। इसके अलावा जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की दर 2.6% है।
मंगलवार को इंदौर में 112 संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 33571 हो चुकी है। भोपाल में 86, जबलपुर में 46, खरगोन में 18, ग्वालियर में 15, हरदा में 18, बैतूल, सीधी और बालाघाट में सभी जगह 14, खंडवा में 12 संक्रमित दर्ज किए गए।
इसके अलावा कुछ जिले ऐसे भी रहे जहां नए संक्रमितों की संख्या पांच या इससे कम रही। इनमें सिवनी, शुजालपुर,भिंड, मंडला, उमरिया, गुना, पन्ना, बुरहानपुर,डिंडोरी जिले शामिल रहे जबकि टीकमगढ़,अशोक नगर, आगर मालवा अलीराजपुर, दमोह, छतरपुर, जिलों में मंगलवार को एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है