सेंट्रल रेलवे के रेलवे भर्ती सेल यानी RRCCR ने अप्रेंटिस पदों पर कुल 2532 भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को दसवीं पास होना अनिवार्य है।
इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर लॉगइन करना होगा।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फऱवरी से शुरू हई है जो 5 मार्च तक जारी रहेगी। इसके जरिये मुंबई, पुणे, नागपुर सोलपुर आदि शहरों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या बोर्ड से 10+2 पैटर्न में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास किया हो।
इसके अलावा उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
आयु सीमा –
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के 10वीं और आईटीआई डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर किया जाएगा।