भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 891 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस नई संख्या के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 177359 हो चुकी है। रविवार शाम जारी मीडिया बुलेटिन में इस वायरस से 11 नागरिकों की मौत की पुष्टि भी की गई है।
प्रदेश में अब तक 3028 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या 688 रही। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण की सक्रिय मामले 7928 हैं।
दीपावली के त्यौहार पर जहां बाजारों में भीड़ उमड़ रही है तो वहीं कोरोना संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को लगभग सभी शहरों के बाजारों में खासी भीड़भाड़ रही। बाजारों की यह चहल-पहल बेहतरी का संकेत तो दे रही है लेकिन इस बीच संक्रमण से बचाव का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। अलग-अलग शहरों में संक्रमण की बात करें तो भोपाल में संक्रमण की दर लगातार बढ़ ही रही है। रविवार को यहां 215 संक्रमित मिले हैं।
इसके बाद सबसे अधिक संक्रमित की संख्या ग्वालियर में है जहां 91 संक्रमित पाए गए हैं। इंदौर में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। रविवार को यहां 89 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जबलपुर में 29, सागर में 26, खरगोन में 13, रीवा और रतलाम में 28 -28, बालाघाट में 21, सतना में 19, मंदसौर और रायसेन में 12-12, राजगढ़ में 26, सीधी में 18, छतरपुर में 13, सिंगरौली में 17, हरदा में 16, भिंड में ते 13, गुना में 14, अशोकनगर में 10 नए संक्रमित मिले हैं। झाबुआ रायसेन बड़वानी खंडवा में रविवार को संक्रमित ओं की संख्या अन्य जिलों की अपेक्षा बेहद कम रही। प्रदेश में संक्रमित प्रकरणों का प्रतिशत 3.1 है।