मध्य प्रदेश में जो भी दल नफरत फैलाएगा, उस पर बैन लगाएंगे: कमलनाथ


इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को भी कमलनाथ ने जायज ठहराया।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। भाजपा सरकार में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त बजरंग दल जैसे संगठनों के कार्यकर्ताओं को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।

कमलनाथ ने निर्णय लिया है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र तैयार किया था वह भी ऐसा ही करने वाले हैं और इस घोषणापत्र में वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने जैसे ऐलान भी कर सकते हैं

बुधवार को कमलनाथ शाजापुर जिले के शुजालपुर में थे जहां उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात की इस दौरान बजरंग दल को लेकर पूछे गए एक सवाल में कमलनाथ ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में जो भी दल नफरत फैलाएगा, उस पर बैन लगाएंगे। इसे लेकर बकायदा सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट है। ऐसे में फिर चाहे वो बजरंग दल हो या अन्य कोई दल जो भी समाज और देश को बांटने, नफरत फैलाने के काम करेगा, हर उस संगठन पर कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार आने पर बैन लगाएगी।’

इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना को भी कमलनाथ ने जायज ठहराया। कमलनाथ ने कहा, ‘बजरंग दल पर इंदौर में पुलिस ने जो एक्शन लिया, उसका कांग्रेस समर्थन करती है। लेकिन ये भी बता दूं कि उनको कांग्रेस के कहने पर पुलिस ने नहीं पीटा था। पुलिस ने कानून के अनुसार कार्रवाई की।

कांग्रेस पार्टी किसी बजरंग दल के खिलाफ नहीं है, न ही उनको टारगेट करने की कोई मंशा है, लेकिन जो प्रदेश की शांति व्यवस्था को बदहाल करे या नफरत फैलाए तो उनके खिलाफ बैन की कार्रवाई होनी चाहिए।’

कल रात का यह बयान थी उसी रोज आया है जब इंदौर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर एक और वीडियो सामने आया है जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं।

 

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, ‘मैं सभी कांग्रेसियों को बता देना चाहता हूं कि न तो कोई मुझे दबा सकता है और न ही कोई मुझे पटा सकता है। मैं सर्वे के आधार पर कांग्रेस में टिकट दूंगा, लोकल कांग्रेस कमेटियों की अनुशंसा पर टिकट बंटेगी। सर्वे रिपोर्ट बोलेगी कि फलां उम्मीदवार जीत सकता है तो हम उनको टिकट देंगे। कोई भी कांग्रेसी वर्कर ये नहीं समझे कि इस बार टिकट किसी की सिफारिश या गुट से मिलेंगे। टिकट मिलने का आधार सर्वे रिपोर्ट और संबंधित की जीत की प्रबल संभावनाएं ही रहेंगी।’

 


Related





Exit mobile version