नई दिल्ली। यूपी में मचे सियासी उठापठक के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के लिए दिल्ली पहुंचे। शाम चार बजे सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
अमित शाह से मुलाकात के बाद उनका भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का कार्यक्रम है। शुक्रवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी मुलाकात होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद सीएम योगी के दिल्ली जाने से राजनीतिक गलियारों में खुसुर-पुसुर शुरू हो गई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी-शाह और नड्डा से मिलकर सीएम योगी मंत्रिमंडल विस्तार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
UP CM Yogi Adityanath arrives in Delhi. He is likely to meet Prime Minister Narendra Modi tomorrow. pic.twitter.com/FhXPpqL6dk
— ANI (@ANI) June 10, 2021
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार के कामकाज का जायजा लिया था और कई मंत्रियों से मुलाकात करके उनकी नाराजगी जानी थी।
संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट 5 और 6 जून को दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी थी।
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष इस रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचे थे और उन्हें पूरी रिपोर्ट सौंपी थी।