भोपाल। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को गिराए जाने का खतरा सता रहा है। उनके वरिष्ठ नेता और सरकार में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के 11 विधायकों के साथ सूरत में एक होटल में ठहरे हुए हैं। यह स्थिति विधान परिषद के चुनावों के बाद बनी है। जहां 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है। बताया जा रहा है कि विधान परिषद के चुनावों में कांग्रेस के 44 विधायकों में से तीन ने क्रॉस वोटिंग की है। इस पूरे खेल में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का हाथ माना जा रहा है। वहीं एनसीपी के अजीत पंवार के नाम की भी चर्चा है।
राज्यसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन को यहां एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। सदन में भाजपा के पास पर्याप्त वोट नहीं थे लेकिन फिर भी पार्टी अपने 10 में से 5 प्रत्याशी जिताने में कामयाब रही।
एकनाथ शिंदे गुजरात में विधायकों के साथ योगा कर रहे है और बाद में प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधायकों की बैठक बुलाई है। तो क्या महाराष्ट्र सरकार संकट में है ?
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) June 21, 2022
बताया जा रहा है कि शिंदे से सोमवार शाम से ही संपर्क नहीं हो पा रहा है और अब वे भाजपा के नेताओं से मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिंदे भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें सभी विधायकों को पहुंचना है। ऐसे मे शिंदे का इस बैठक में आना या न आना ही स्थिति साफ करेगा। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पंवार ने भी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।
#BREAKING : महाराष्ट्र सरकार पर संकट, शरद पवार ने बुलाई आपात बैठक
◆शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे समेत क़ुल 13 विधायक सूरत पहुंचे@iamvinodjagdale pic.twitter.com/RUEzpPTqLQ
— News24 (@news24tvchannel) June 21, 2022
इससे पहले महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सभी 10 सीटों के परिणाम सोमवार देर रात आए। जहां भाजपा अपने सभी पांचों उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रही वहीं सत्तारुढ़ गठबंधन की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खाते में दो-दो सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। शिवसेना की तरफ से सचिन अहिर और आमश्या पाडवी को जीत मिली है जबकि एनसीपी की तरफ से रामराजे निंबालकर और एकनाथ खड़से ने जीत हासिल की है। भाजपा की ओर से प्रसाद लाड, श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे और राम शिंदे ने बाजी मारी है। कांग्रेस के उम्मीदवार भाई जगताप को भी जीत मिली है।
चन्द्रकांत नाना पटोले के उम्मीदवार थे और भाई जगताप अशोक चव्हाण के। विधायक दल के नेता बाला साहेब थोराट का भी इस्तीफ़ा हो सकता है। Man of the Match का ख़िताब देवेंद्र फड़नवीस को दिया जा रहा है लेकिन सही मायने में चैंपियन अजीत पवार है। ख़तरे में महाराष्ट्र सरकार !
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) June 21, 2022
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों को कुल 134 वोट मिले हैं। इससे पहले मतगणना को लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा। फडणवीस ने राज्यसभा चुनावों में भी बड़ा उलटफेर किया था और अब विधान परिषद के परिणाम भी उन्हें हीरो बता रहे हैं लेकिन यहां एनसीपी के अजीत पंवार की भी चर्चा है, जिन्हें तीन साल पहले भाजपा ने लगभग हांसिल कर ही लिया था।