भोपाल। दो साल पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से गिराकर बनी शिवराज सरकार ने अपना दो साल पूरे कर लिये हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री को लगातार बधाईयां मिल रहीं हैं। शिवराज सिंह चौहान अपने इस चौथे कार्यकाल में काफी कुछ बदले-बदले से नज़र आ रहे हैं और अब वे उप्र की योगी सरकार की तर्ज पर शासन चलाते भी दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह मप्र में भी आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए शिवराज सरकार की प्रशंसा हो रही है।
दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री विधायक रामेश्वर शर्मा के घर पहुंचे। इस दौरान उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री को उनके नए अवतार के लिए मामा से बढ़कर अब बुलडोज़र मामा के रुप में दिखाया गया। विधायक शर्मा ने सीएम शिवराज का स्वागत करने के लिए बुलडोज़रों को एक लाइन में खड़ा कर दिया। इस दौरान खासे ढ़ोल-नगाड़ों के बीच सीएम यहां पहुंचे।
बुलडोज़र मामा ज़िंदाबाद
युवा सदन पधारे मुख्यमंत्री जी को अभिवादन कर अभिभूत हूँ.
आपका स्नेह आशीर्वाद सदा बना रहे आप इसी तरह मध्यप्रदेश को स्वर्णिम एवं आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने में जुटे रहें यही श्री राम से प्रार्थना है. #बुलडोज़र_मामा@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @BJP4MP pic.twitter.com/ckJqkgNi0X
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 23, 2022
बुल्डोजर मामा के इस नए अवतार पर सीएम शिवराज ने कहा कि जो बेटी, मां-बहनों की तरफ गलत नजर उठाता है, उसके लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जमानत हुई और फिर आ गए। अब हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएंगे। कानून सजा देगा, लेकिन बुलडोज़र भी चलेगा।