संसद शीतकालीन सत्र 2023 में बुधवार को फिर दो विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबन का सामना करना पड़ा। ये सांसद केरल से आते हैं इनके नाम थॉमस चाज़िकादान और एएम आरिफ हैं। इन दोनों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। जिससे दोनों सदनों में निलंबन की कुल संख्या 143 हो गई। इस बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ) टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा कल संसद के बाहर उनकी नकल करने के बाद राज्यसभा में सांसदों ने सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए बुधवार को खड़े होकर सदन की कार्यवाही में भाग लिया।
इस बीच, उपराष्ट्रपति ने संसद परिसर में एक टीएमसी सांसद द्वारा उनकी नकल करने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह संसद और उपराष्ट्रपति पद का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ”आप जगदीप धनखड़ का जितना चाहें अपमान कर सकते हैं, लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति का नहीं।” धनखड़ ने कहा कि अगर उनके पद की गरिमा को कम किया गया तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन कर कल संसद परिसर में कुछ सांसदों की “घृणित नाटकीयता” पर गहरा दुख व्यक्त किया।
लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी कर अपने निलंबित सांसदों के संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश पर रोक लगा दी। आदेश में कहा गया है, “उन्हें संसदीय समितियों की बैठकों से निलंबित किया जाता है, जिसके वे सदस्य हो सकते हैं और उनके निलंबन की अवधि के दौरान उनके द्वारा दिया गया कोई भी नोटिस स्वीकार्य नहीं है।” जब तक उनका निलंबन जारी रहेगा तब तक वे दैनिक भत्ते के भी हकदार नहीं होंगे।
#WATCH | Delhi: On filing a police complaint against TMC MP Kalyan Banerjee for mimicry of Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar on premises of Parliament Complex, advocate Abhishek Gautam says, “The video widely circulated showed the MP mimicking the Vice… pic.twitter.com/o4lPrz6AgR
— ANI (@ANI) December 20, 2023
इसी मामले में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर पुलिस केस भी दर्ज किया गया है। अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।