पंचायत चुनाव के बहाने मंत्रियों की रस्साकशी, पहला राउंड प्रहलाद पटेल के नाम


प्रहलाद पटेल की राजनीति को जानने वाले कहते हैं कि वह क्षेत्र के लोधी वोटों को लामबंद करने में लगे हुए हैं।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी राजनीति इन दिनों काफी चर्चा में है। हालिया चुनावों में गुटबाजी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। नई चर्चा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और कांग्रेस से भाजपा में आए गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं। सागर जिले के जिला पंचायत चुनावों में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भतीजे टिंकू राजा को हराने वाले सरबजीत सिंह लोधी को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का समर्थन कर रहे हैं।

सरबजीत सिंह लोधी ने चुनाव जीतने के बाद प्रहलाद पटेल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सभी के साथ साझा की जिनमें सरबजीत सिंह लोधी का पूरा परिवार नजर आ रहा है। जाहिर है इसके बाद गोविंद सिंह राजपूत से खुद के लिए चुनौती मान रहे हैं।

प्रहलाद पटेल बुंदेलखंड में पिछले करीब 8 सालों से सक्रिय हैं जब से वह दमोह से सांसद बन कर आए हैं तब से ही कई राजनीतिक समीकरणों में उनके हस्तक्षेप का परिणाम देखा गया है। प्रहलाद पटेल की राजनीति को जानने वाले कहते हैं कि वह क्षेत्र के लोधी वोटों को लामबंद करने में लगे हुए हैं। दमोह में वे ऐसा करने में कामयाब रहे हैं और इसके चलते मंत्री जयंत मलैया भी नैपथ्य में चले गए हैं और अब प्रहलाद पटेल की नजर सागर जिले पर है जहां गोविंद सिंह राजपूत के अलावा भूपेंद्र सिंह ठाकुर और गोपाल भार्गव जैसे कद्दावर मंत्री पहले से मौजूद हैं जो अपने अपने समाज में गहरी पकड़ भी रखते हैं।

 



Related