भोपाल। महंगाई को लेकर प्रदर्शन करना और सरकार को आम जनता की मुसीबत के बारे में बताना अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए पुरानी बात हो चुकी है। भाजपा नेता अब शायद ही कभी महंगाई को लेकर कोई बात करते हैं और कई मौकों पर तो कुछ नेता महंगाई के फायदे तक गिना चुके हैं। हालांकि कुछ ही सालों पहले भारतीय जनता पार्टी महंगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता तक पहुंची थी और इस जीत में अहम भूमिका निभाई थी स्मृति ईरानी ने, जो अब केंद्रीय मंत्री तक बन चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 23 मार्च को जन्मदिन होता है। ईरानी को अपने जन्मदिन पर ढ़ेरों बधाईयां मिल रहीं हैं और इसके साथ ही उन्हें उस लड़ाई के लिए भी याद किया जा रहा है जो उन्होंने महंगाई के खिलाफ लड़ी थी और जिस लड़ाई से भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के खिलाफ खासी मजबूती भी दी थी। बीते दो दिनों में दो बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है और इससे पहले घरेलू गैस के दाम में भी पचास रुपये बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यह इत्तेफाक ही है कि महंगाई के खिलाफ आवाज उठाकर अपनी राजनीतिक पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी का जन्मदिन इसी दौरान पड़ रहा है जब उनकी ही पार्टी की सरकार में महंगाई रोज ही नए रिकार्ड बना रही है। ऐसे में लोग उन्हें सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं तो कुछ उन्हें उनके पुराने प्रदर्शनों की याद भी दिला रहे हैं।
महंगाई आसमान छू रही है और लोग स्मृति ईरानी को फिर आवाज़ उठाने के लिए कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई पोस्ट की जा रहीं हैं इनमें से कुछ में उनके महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के पुराने वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं तो कुछ में उनसे सवाल किया जा रहे हैं।
भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए, गैस के दाम बढ़ाए। ये सरकार जनता से 10,000 करोड़ लूटने की साजिश कर रही है: श्री @kharge pic.twitter.com/knrJuxj1gh
— Congress (@INCIndia) March 23, 2022
सिलेंडर के बढ़े दाम के विरोध में उतरीं स्मृति ईरानी. केंद्र सरकार की ‘महिला विरोधी नीति’ के खिलाफ करेंगी प्रदर्शन.
सुनें क्या कहा pic.twitter.com/PIUXceLP9S
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 22, 2022
रसोई गैस पर सरकार ने पचास रुपये एक साथ बढ़ाए हैं लेकिन इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की ओर कोई बयान नहीं आया है।