अमित शाह ने शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड में दिए पूरे नंबर, कांग्रेस से पूछ लिया पचास साल का हिसाब


शाह ने ग्वालियर में एमपी के मन में मोदी अभियान की शुरुआत की। यह अभियान चुनावों से पहले पार्टी में करीब चालीस लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने के लिए है।


DeshGaon
राजनीति Updated On :

मप्र में चुनाव की घड़ी नजदीक है और अब भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टी एंटी इंकबेंसी से जूझ रही है। ऐसे में कोशिश मप्र में कांग्रेस के योगदान पर सवाल उठाने की है। शाह ने ग्वालियर में एमपी के मन में मोदी अभियान की शुरुआत की। यह अभियान चुनावों से पहले पार्टी में करीब चालीस लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने के लिए है।

पिछले दिनों कांग्रेस ने जहां शिवराज सरकार के घोटालों पर एक लिस्ट जारी की तो वहीं रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भोपाल के मिंटो हाल जो अब कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर हैं वहां हुए एक कार्यक्रम में  BJP सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। यह लेखा जोखा दरअसल  32 पेज की बुकलेट है। जैसी की पार्टी की जरुरत है कि अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस रिपोर्ट कार्ड में खूब शाबासी दी। उन्होंने शुरुआत में ही कहा कि शिवराज बेहद मेहनती बताया। उन्होंने उमा भारती और बाबूलाल गौर का नाम लेकर कहा कि , ‘भाजपा की सरकारों ने एक बीमारू राज्य को देश के सबसे विकसित राज्य में पहुंचाने का प्रयास किया।’

शाह जानते हैं कि मप्र में बीस साल से सरकार है और ऐसे में एंटी इंकबेंसी होना लाज़मी है ऐसे में उन्होंने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। उन्होंने इसे कांग्रेस की ओर ही मोड़ने की कोशिश की। शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि ‘हिम्मत है तो आपके 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आइए। ज़ाहिर है इस तरह अमित शाह शिवराज और भाजपा के खिलाफ बन रहे माहौल का सामना आक्रामकता के साथ कर रहे हैं।

शाह ने कहा कि,  मैं कांग्रेस के लोगों को पूछना चाहता हूं कि आपने मध्यप्रदेश के साथ कितना न्याय किया, इसका हिसाब दीजिए। आंकड़े लेकर 9 करोड़ जनता के सामने आइए। 2004 से 14 में जब सोनिया – मनमोहन सरकार थी, मध्यप्रदेश को 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए सिर्फ 10 साल में दिए। मोदी जी की सरकार ने 9 साल में 8 लाख 30 हजार करोड़ रुपए मध्यप्रदेश को देने का काम किया।’

 अमित शाह ने यहां से  ‘गरीब कल्याण महा अभियान’ की भी शुरुआत की। बीत करीब डेढ़ महीने में अमित शाह चौथी बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। उनके सभी दौरे आने वाले चुनावों के लिए ही रहे हैं।



Related