राहुल गांधी की आक्रमकता से निपटने के लिए ‘बालक बुद्धि’ के सहारे भाजपा!


केंद्रीय मंत्री शिवराज ने भोपाल में हुए कार्यक्रम में राहुल को बालक बुद्धि और अपरिपक्व बताया, वे अयोध्या में मिली हार को लेकर राहुल के भाषण की निंदा कर रहे थे।


DeshGaon
राजनीति Published On :

बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपरीत स्थितियों में अपना राजनीतिक कौशल दिखाया। इसके बाद भाजपा कुछ परेशान नजर आ रही है और फिर उनकी इमेज पर हमला करने की तैयारी है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से की है। जिसके बाद भाजपा के अगले क्रम के नेता इस तरह का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

अब संसद में राहुल के वकत्व पर ऐतराज जताने वाले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बालबुद्धि कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही कहकर राहुल के द्वारा संसद में उठाए गए मुद्दों पर राजनीतिक प्रहार किया था। रविवार को भाजपा नेताओं ने अयोध्या में भाजपा की हार पर राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बालक बुद्धि वाला बताया और कहा कि वे अभी तक परिपक्व नहीं हुए हैं और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल का कहना है कि उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन को हरा दिया। लेकिन, राम हमारे अस्तित्व, आराध्य, प्राण, भगवान और भारत की पहचान हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी को पहले जमीन पर जाकर असलियत का पता लगाना चाहिए और फिर कोई बयान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि राहुल के ऐसे बयानों के कारण ही लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन को न कोई कुचल पाया है और न कोई कुचल पाएगा।

माना जा रहा है कि यह राहुल की इमेज पर हमले की एक नई रणनीति है, बिल्कुल वैसे ही जैसे पहले भाजपा ने राहुल को पप्पू कहकर खारिज करने की कोशिश की थी और मीडिया के सहारे एक तरह से यह इमेज उनके साथ चस्पा कर दी थी लेकिन राहुल ने पिछले कुछ सालों के दौरान की अपनी राजनीतिक गतिविधियों से इस छवि को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

माना जा रहा है कि राहुल को बालकबुद्धि बताकर उनकी छवि पर हमला करने का एक बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है और इस प्लान को मप्र में गति देने की संभावना है। कुछ भाजपा सूत्रों की मानें तो अब राहुल की आक्रमकता से निपटने के लिए भाजपा जनता के बीच इसी तरह का नया नैरेटिव तैयार करेगी ताकि जनता राहुल को गंभीरता से न ले।



Related