MP में रोजगार के अवसर गिना रहे स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को युवक ने टोका, कहा मुद्दे की बात कीजिए


अजाक्स ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल में रखा था कार्यक्रम, मंत्री प्रभुराम चौधरी को टोका गया


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार लगातार विकास यात्राएं कर रही है लेकिन विकास यात्राओं के बीच कई ऐसे दृश्य उभर रहे हैं जो सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक दृश्य भोपाल में कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में देखने को मिला जब शिवराज सरकार के मंत्री रोजगार के दावे कर रहे थे और यह दावा एक युवक को इतना चुभा कि उसने मंत्री को बीच में ही टोक दिया और कहा कि आप मुद्दे की बात कीजिए।

वाकया रविवार का है जब शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भेल दशहरा मैदान में अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। उनके साथ शिवराज सरकार में एक अन्य मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद थे। यहां भाषण के दौरान प्रभुराम चौधरी ने कहा कि पिछले एक साल में मध्य प्रदेश में एक लाख भर्तियां निकाली गई हैं और आने वाले दिनों में और भर्तियां भी निकाली जाएंगी।

मंत्री को ऐसा दावा करता देख भीड़ में मौजूद युवक बोल पड़ा और  मंच के पास पहुंच गया। मंच के पास पहुंचते ही उसने मंत्री को टोकते हुए कहा कि मुद्दे की बात करिए, हमें भी पता है कि बीजेपी क्या कर रही है। युवक के आक्रोश को देख मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे किसी तरह से रोक लिया।

दरअसल रविवार को अजाक्स ने भेल मैदान में एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया था। इस सम्मेलन का उद्देश्य शिवराज सरकार के समक्ष अपनी 26 मांगों को रखना था। जिसमें नवीन पदोन्नति जल्द लागू किए जाने, एससी एसटी व पिछड़ा वर्ग के रिक्त बैक लॉग पदों पर भर्ती, छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति दिए जाने और पुरानी पेंशन योजना को जल्द लागू करनी की मांग शामिल थी। प्रभुराम चौधरी व तुलसीराम सिलावट ने यह आश्वासन दिया कि वह इन मांगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक लेकर जाएंगे।


Related





Exit mobile version