चुनाव से ठीक पहले शिवराज मंत्री मंडल का हुआ विस्तार, राजेंद्र शुक्ल, बिसेन और राहुल लोधी को मिली जगह


चुनावों को देखते हुए शिवराज मंत्रिमंडल का यह विस्तार किया जा रहा है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

आचार संहिता लगने से कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस बार बालाघाट के विधायक गौरी शंकर बिसेन विभिन्न क्षेत्र के राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड की राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इन सभी ने शनिवार सुबह पौने नौ बजे एक सादे समारोह में मंत्री पद की शपथ ली।

इस कार्यक्रम में सबसे पहले गौरीशंकर बिसेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल ने विधायक राजेंद्र शुक्ल और फिर राहुल लोधी को शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद रहे।

इनमें लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है। बाकी दोनों विधायक कैबिनेट मंत्री होंगे। विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड क्षेत्र से आते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा इस कदम से इन तीनों क्षेत्रों में पार्टी के खिलाफ बढ़ रही नाराजगी को कम करने की कोशिश में है। राहुल लोधी का नाम उमा भारती के दबाव में शामिल किया गया। वहीं एक अन्य पद के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई है।

 

 

 

 


Related





Exit mobile version