कांग्रेस नेता कमलनाथ का राजनीतिक पटखनी देने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है। सबसे ज्यादा कोशिश कमलनाथ को उनके ही गढ़ छिंदवाड़ा में घेरने की है। इसे लेकर सीएम शिवराज ने एक और बड़ा दांव चला है। सीएमने गुरुवार को छिंदवाड़ा का दौरा किया और वहां कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले की तीन तहसीलों को मिलाकर एक नया जिला पांढुर्ना बनाने की घोषणा की है। क्षेत्र की जनता पहले भी इसकी मांग करती आ रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सीएम ने इस तरह की घोषणा की है। वे पहले भी दो बार ऐसी घोषणा करते आए हैं लेकिन यह पूरी अब तक नहीं हुई है।
छिंदवाड़ा में की गई सीएम शिवराज की यह घोषणा अगर सही होती है तो पांढ़ुर्णा प्रदेश का 56वां जिला होगा। इससे पहले सीएम शिवराज ने उज्जैन में नागदा और शिवपुरी में पिछोर को भी नया जिला बनाने की घोषणा की है। अब ये तीन जिले कब बनते हैं यह कह पाना अभी मुश्किल है।
छिंदवाड़ा में शिवराज जी का झूठ का डबल अटैक
चुनाव से पहले शिवराज जी की झूठ मशीन फिर चालू हो गई है। आज उन्होंने तीसरी बार पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की। इससे पहले पिछले विधानसभा चुनाव में 2018 में उन्होंने यह घोषणा की थी। उससे पहले 13 अगस्त 2008 को भी शिवराज जी ने पांढुर्णा… pic.twitter.com/3oms1WTjCn— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) August 24, 2023
सीएम चौहान की इस घोषणा ऐलान के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वे पहले भी दो बार छिंदवाड़ा को जिला बनाने का ऐलान कर चुके हैं। कमलनाथ ने मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने न्यूज कटिंग शेयर करते हुए लिखा, ‘छिंदवाड़ा में शिवराज जी का झूठ का डबल अटैक। चुनाव से पहले शिवराज जी की झूठ मशीन फिर चालू हो गई है। आज उन्होंने तीसरी बार पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की। इससे पहले पिछले विधानसभा चुनाव में 2018 में उन्होंने यह घोषणा की थी। उससे पहले 13 अगस्त 2008 को भी शिवराज जी ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की थी। इसी तरह हनुमान लोक बनाने की घोषणा भी पहली बार नहीं की गई है। अक्टूबर 2016 में भी शिवराज जी ने 22 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक एक पैसा खर्च नहीं किया।’
छिंदवाड़ा वासियों,
हम छिंदवाड़ा में एक नया महाविद्यालय तत्काल प्रारंभ करेंगे, ताकि मेरे बेटा-बेटी ठीक से पढ़ पाएं। साथ ही यहाँ एक शानदार ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।
छिंदवाड़ा के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/KVFnZQ7zAL
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 24, 2023
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा में कई दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने एक रोड शो किया इसके अलावा जनसभा में एक नया कॉलेज और ऑडिटोरियम बनाने की बात कही।