मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा के खुलासों से कई भ्रष्टाचारी बेनकाब हो सकते हैं, जिसके चलते उनकी जान को खतरा है। पटवारी ने सरकार से मांग की कि सौरभ शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि भ्रष्टाचार से जुड़ी सच्चाई जनता के सामने आ सके।
वकील ने भी जताई एनकाउंटर की आशंका
जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि सौरभ शर्मा के वकील ने उनकी जान को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा का एनकाउंटर हो सकता है क्योंकि उनके पास राज्य में भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम सबूत हैं। भी
पटवारी ने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है जब मैंने सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जताई है। जब उनके भ्रष्टाचार से जुड़े मामले सामने आए थे, तभी मैंने इस मुद्दे पर सरकार को चेताया था। अब स्थिति और गंभीर हो गई है। सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए।”
भ्रष्टाचार और घोटालों पर निशाना
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश में “करप्शन, क्राइम, कर्ज और कमीशन” की सरकार चल रही है। उन्होंने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए अवैध वसूली का जिक्र करते हुए कहा, “यह कैसी सरकार है, जहां भगवान के दर्शन के लिए भी पैसा वसूला जा रहा है। बीजेपी के नेता खुद को भोलेनाथ का भक्त कहते हैं, लेकिन जनता से लूटपाट कर रहे हैं।”
पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में विभिन्न विभागों में अवैध वसूली और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि कई अधिकारी और नेता एक से डेढ़ करोड़ रुपये तक की अवैध कमाई में लिप्त हैं।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन
पटवारी ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दौरान एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाई है और बीजेपी सरकार के घोटालों को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने महू में संविधान बचाने के उद्देश्य से आयोजित एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी और कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पटवारी ने कहा कि यह आयोजन जनता को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक करेगा।
पटवारी ने राज्य सरकार से मांग की कि सौरभ शर्मा को जल्द गिरफ्तार कर सुरक्षा दी जाए। साथ ही, उनके द्वारा किए गए खुलासों की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सके।