कांग्रेस का सत्‍याग्रह, दिल्‍ली से लेकर जिला व ब्‍लॉक स्‍तर तक पार्टी करेगी प्रदर्शन


जिला कांग्रेस ने जारी किया कार्यक्रम, 8 अप्रैल तक होंगे आयोजन।


DeshGaon
धार Published On :
congress satyagrah dhar

धार। भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस देश-प्रदेश से लेकर जिला व ब्‍लॉक स्‍तर पर जय भारत सत्‍याग्रह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इसमें केंद्र और राज्‍य सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर कार्यक्रम करेगी।

इसके लिए कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 29 मार्च से हो गई है, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। धार बस स्‍टैंड कार्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस प्रभारी निर्मल मेहता, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष कमल किशोर पाटीदार, प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह बुंदेला, मुजीब कुरैशी आदि मौजूद थे।

मुजीब कुरैशी ने बताया कि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशनुसार जिले में 8 अप्रैल तक जिला, ब्लॉक, मंडल स्तर पर जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गलत सजा और अयोग्यता के विरोध में जय भारत सत्याग्रह का शुभारंभ और कांग्रेस पार्टी के संकल्प को व्यस्त करने के लिए कि अडानी द्वारा जनता के धन और देश की लूट के खिलाफ लोगों की आवाज उठाते रहे हैं। सभी ब्लॉक, मंडल कांग्रेस इकाईयां जय भारत सत्याग्रह के बैनर तले नुक्कड़ सभा करेंगी और प्रासंगिक मुदों पर जनता को संबोधित करेंगी।

सोशल मीडिया और मीडिया अभियान राहुल गांधी के संदेश पर केंद्रित है और जय भारत सत्याग्रह के लिए जन समर्थन की अपील कर रहा है। 15 से 20 अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाना है जिसकी जानकारी प्रमोद सेनापति ने दी।

3 अप्रैल से शुरुआत –

  • IYC/NSUI व अन्य फ्रंट्स, विभागों/प्रकोष्ठों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टकार्ड अभियान
  • प्रासंगिक मुद्दों पर उनसे पूछताछ करते हुए मोदी को पोस्टकार्ड भेजने के लिए व्यापक सार्वजनिक अभियान
  • जिला मुख्यालयों पर जय भारत सत्याग्रह सभाएं एवं जिला कलेक्ट्रेट का घेराव
  • जिला स्तरीय आयोजनो में राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री/पीसीसी अध्यक्ष शामिल होंगे
  • हजारों की संख्या में आंदोलन किया जाएगा
  • जिला कांग्रेस कमेटी इन आयोजनों में शामिल होने के लिए सभी मित्रवत पार्टियों ओर सिविल सोसायटी को आमंत्रित करेगी

Related





Exit mobile version