भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर मुंबई के एक चाल के पुनर्विकास में अनियमितताओं के आरोप में कार्रवाई की गई है। जिसमें धन शोधन का एक मामला अहम है। बताया जा रहा है कि संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। इसके बाद सोमवार सुबह 11.30 बजे उन्हें रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शिवसेना ने अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को दोपहर एक बजे पार्टी की बैठक भी बुलाई है। पार्टी ने केंद्र सरकार पर उद्धव ठाकरे टीम को कमजोर करने के आरोप लगाए हैं वहीं शिवसेना सांसद ने प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर संसद में नोटिस दिया है और उन्होंने कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों के माध्यम से सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करना चाहती है।
Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi gives suspension of business notice in Rajya Sabha on “misuse of premier investigative agencies such as ED, CBI & IT by Central govt for political agendas & detaining opposition leaders through these agencies in a bid to silence them.”
— ANI (@ANI) August 1, 2022
इससे पहले ईडी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि संजय राउत को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उनसे रविवार सुबह सात बजे से पूछताछ चल रही थी। गिरफ्तार किये जाते समय राउत की मां ने उनकी आरती उतारी और सभी परिवारजन उनसे मिले। वहीं इससे पहले दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय में प्रवेश करते समय उन्होंने कहा कि वे न झुकेंगे न ही पार्टी छोड़ेंगे।