समाजवादी पार्टी ने भी जारी की एमपी चुनावों में अपने प्रत्याशियों की सूची


पार्टी ने फिलहाल चार सीटों पर ही अपने प्रत्याशी तय किए हैं।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। प्रदेश में चुनावी तैयारियां तेज़ हैं। सभी पार्टियां इस समय चुनावों को देखते हुए अपनी रणनीति बना रहीं हैं। समाजवादी पार्टी की मप्र विधानसभा में उपस्थिति काफी पहले से ही रही है। इस बार फिर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी कर ली है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है।

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की इस गई लिस्ट में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से ब्रज किशोर सिंह गुर्जर को चुना गया है। मूल रूप से मेहगांव क्षेत्र में गिर्जुरा गांव के रहने ब्रजकिशोर  के पिता नरेश सिंह बसपा से पूर्व विधायक रहे हैं।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने  निवाड़ी विधानसभा सीट (46) से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, छतरपुर के राजनगर (50) से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, दतिया की भांडेर (21) विधानसभा सीट से रिटायर्ड जिला जज आरडी राहुल (अहिरवार) को को प्रत्याशी बनाया गया है।

निवाड़ी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की ओर से मीरा दीपक 2008 से 2013 तक एक पंचवर्षीय पूर्व में इस विधानसभा से विधायक रह चुकी है, तब क़रीब 14 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की थी। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी मीरा दीपक यादव को निवाड़ी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। उनके पति दीप नारायण यादव उत्तर प्रदेश की गरौठा से विधायक रह चुके हैं और अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में से एक हैं।


Related





Exit mobile version