भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और कांग्रेस की इसे लेकर तैयारियां काफी पहले से जारी हैं वहीं अब पार्टी ने लोकसभा की तैयारियां भी तेज़ कर दी हैं। पार्टी को उम्मीद है कि इस तरह वे लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के भीतर भी बेहतर माहौल बना सकेंगे। साल 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाया है। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके चंद्रकांत दामोदर हंडोरे को ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है।
कांग्रेस नेतृत्व ने मप्र चुनावों के लिए सीनियर ऑब्ज़र्वर के तौर पर रणदीप सिंह सुरजेवाला और ऑब्ज़र्वर चंद्रकांत हांडोरे को बनाया है। सुरजेवाला जहां कर्नाटक जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं तो हंडोरे महाराष्ट्र कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं।@INCIndia @INCMP… pic.twitter.com/IjmNiFZ6gC
— Deshgaon (@DeshgaonNews) July 31, 2023
सुरजेवाला से उम्मीद की जा रही है कि वे यहां भी वैसा ही अनुशासन और परिवर्तन ला सकेंगे जैसा कि उन्होंने कर्नाटक में किया था। हालांकि मप्र कांग्रेस फिलहाल बहुत बेहतर स्थिति में नजर आ रही है और भाजपा सरकार के खिलाफ एंटीइंकमबेंसी का भी लाभ उसे मिलता दिखाई दे रहा है।
लोकसभा की सीट के लिए जो अलग-अलग ऑब्ज़र्वर तैयार किए गए हैं। भोपाल लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस नेता नूरी खान के पति और असम से कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद को ऑब्जर्वर बनाया गया है। महाराष्ट्र के अनीस अहमद छिंदवाड़ा, पुणे के महेश जोशी इंदौर, उत्तराखंड के प्रकाश जोशी को ग्वालियर और परेश धनानी को जबलपुर का ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। पार्टी ने सभी 29 सीटों के लिए ऑब्ज़र्वर तैयार किए हैं।