भोपाल। मप्र में तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने है और दोनों पार्टियों की ओर से कमोबेश सूरत तय हो चुकी है। भाजपा ने जहां अपनी दो में से एक सीट पर ओबीसी चेहरे के रुप में इंदौर की नेता और प्रदेश संगठन महामंत्री कविता पाटीदार को चुना है तो वहीं कांग्रेस ने वकील और मौजूदा राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को एक बार फिर मौका दिया है। तन्खा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, अरुण यादव तथा कुछ दूसरे नेताओं के साथ जाकर अपना नामांकन भी भर दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विवेक तन्खा जी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की उपस्थिति में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह जी उपस्थित रहे।@VTankha pic.twitter.com/7u1CwUuTEq
— MP Congress (@INCMP) May 30, 2022
प्रदेश के कुछ और कांग्रेसी नेताओं को उम्मीद थी कि उन्हें भी राज्यसभा के लिए मौका मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनमें से एक नाम अरुण यादव का भी बताया जा रहा है। हालांकि यादव ने इसे लेकर कोई खास शिकवा शिकायत नहीं की है। यादव ने तन्खा के नामांकन पर खुशी जताई है।
आज विवेक तन्खा जी ने राज्यसभा सांसद के लिए विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, साथ मे कमलनाथ जी, गोविंद सिंह जी, कांतिलाल भूरिया जी भी उपस्थित रहे । pic.twitter.com/wZbjqEBZJG— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) May 30, 2022