राहुल गांधी रायबरेली से रहेंगे सासंद, वायनाड की सीट प्रियंका गांधी के लिए छोड़ेंगे


पिछले दिनों ही राहुल ने वायनाड की जनता से कहा था कि वे ऐसा फैसला लेंगे जिससे किसी को दुख न हो।


DeshGaon
राजनीति Published On :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा के सांसद के रूप में शपक्ष लेंगे। उन्होंने केरल की वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है हालांकि यह सीट गांधी परिवार के पास ही रहेगी अब वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल और प्रियंका की मौजूदगी में पार्टी का यह फैसला सुनाया है। राहुल गांधी ने 4 जून को उत्तर प्रदेश के रायबरे ली और केरल के वायनाड दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। रायबरेली सीट रखने का फैसला उत्तर भारत की राजनीति में मजबूत रहने के लिए किया है और वायनाड की जनता से अपना जुड़ाव बनाए रखने के लिए वहां से प्रियंका को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है।

https://x.com/RahulGandhi/status/1802700248332267520

वायनाड की अपनी यात्रा के दौरान,  राहुल गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कहा था कि वे दोनों सीटों में से किस सीट को चुनें, इस पर दुविधा का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों सीटें जीती हैं। हालांकि मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक राहुल ने पहले ही रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था। वायनाड सीट से चुनाव लड़कर प्रियंका चुनावी राजनीति में अपना पदार्पण कर रहीं हैं हालांकि वे पिछले करीब पच्चीस साल से भी ज्यादा समय से राजनीति से जुड़ीं रहीं हैं।



Related