राहुल ने खाली किया अपना सरकारी आवास


घर से निकलते हुए राहुल ने कहा कि वे इस मौके पर हिन्दुस्तान की जनता का धन्यवाद करना चाहेंगे क्योंकि इस जनता ने ही उन्हें यह बंगला दिया था और वे 19 साल यहां रहे। राहुल ने कहा कि उन्हें सच बोलने की सज़ा मिल रही है।


DeshGaon
राजनीति Updated On :
rahul gandhi uk visit

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार  22 अप्रैल को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। वे बीते 19 साल से 12, तुगलक लेन सरकारी बंगले में रह रहे थे।  बाहर निकलते हुए उन्होंने  लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को चाबी सौंप दी। इस दौरान उनकी बहिन प्रियंका गांधी भी साथ थीं। इसके बाद राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास पर रह रहे हैं और आगे भी वे यहां रहेंगे। वे पहले ही अपना सारा सामान उनके घर पर पहुंचा चुके हैं।

घर से निकलते हुए राहुल ने कहा कि वे इस मौके पर हिन्दुस्तान की जनता का धन्यवाद करना चाहेंगे क्योंकि इस जनता ने ही उन्हें यह बंगला दिया था और वे 19 साल यहां रहे। राहुल ने कहा कि उन्हें सच बोलने की सज़ा मिल रही है।

राहुल गांधी की सदस्यता पिछले दिनों उस समय चली गई थी जब उन्हें 23 मार्च को सूरत की अदालत ने मोदी सरनेम के मामले में दोषी साबित किया था और दो साल की सज़ा दी थी। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता चौबीस घंटे के अंदर ही रद्द कर दी थी। हालांकि राहुल ने इसके लिए सूरत की ही अदालत में अपील की और फैसले को चुनौती दी लेकिन वहां भी राहुल की अपील खारिज कर दी गई। कांग्रेस पार्टी अब सत्र अदालत के आदेश को अगले हफ्ते गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

 


Related





Exit mobile version