राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मध्यप्रदेश में पांचवां और आखिरी दिन रहा। ऐसे में इस यात्रा का आखिरी पड़ाव रतलाम जिले के सैलाना में सरवन गांव में हुआ। यह गांव राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है जहां यह यात्रा अब गुरूवार को प्रवेश करने वाली है। इससे पहले राहुल गांधी ने पहले धार जिले के बदनावर में एक आम सभा की। यहां काफी भीड़ उन्हें सुनने के लिए पहुंची। इसके बाद रतलाम में भी उन्होंने रोड शो किया। जहां उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दिखीं। उन्होंने क्या गलती की थी? राम मंदिर के उद्घाटन में दलित, आदिवासी, गरीब किसान और किसी मजदूर का चेहरा नहीं दिखा लेकिन अंबानी-अडाणी, क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार जरूर दिखे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बुधवार दोपहर बड़नगर से बदनावर आगमन हुआ। बड़ी चौपाटी के पास गजानन नगरी के सभा स्थल पर राहुल गांधी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भाजपा के चाल चरित्र व चेहरे पर शर्म आती है। जब कोई भाजपा कार्यकर्ता ही किसी आदिवासी पर पेशाब करने की घटना का वीडियो बनाकर वायरल करता है तो इससे घटिया बात और क्या हो सकती है। यह हमें आदिवासियों के प्रति भाजपा की सोच का इशारा करती है।
उन्होंने आदिवासी एवं वनवासी के बीच अंतर बताते हुए कहा कि आदिवासी ही इस देश के जल जंगल व जमीन के असली मालिक है किंतु बीजेपी वाले इनके लिए वनवासी शब्द का उपयोग कर इन्हें अपनी विरासत से बेदखल करना चाहते हैं। सरकार इन्हें मालिक नहीं बल्कि मजदूर बना कर ही रखना चाहती है।
#WATCH | Badnawar, Dhar, MP: Congress MP Rahul Gandhi says, "Madhya Pradesh has 24% Adivasi population whereas this figure is 8% for the country…I want you to take out the list of the biggest companies in India and their owners…You will realise that not even one owner belongs… pic.twitter.com/kGT6QsBMIq
— ANI (@ANI) March 6, 2024
उन्होंने कहा कि आज भी कोई आदिवासी भाई किसी निजी विद्यालय या अस्पताल का मालिक नहीं है और न ही उस जमीन का मालिक है। इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा का गरीब, दलित व शोषित वर्ग से कोई सरोकार नहीं है वह केवल पूंजीपति वर्ग की ही संरक्षक है। अदानी जैसे एक दो पूंजीपत्तियों का देश की आर्थिक स्थिति पर कब्जा हो गया है। वे ही पूरा उद्योग कारोबार चला रहे हैं।उन्होंने घोषणा की कि हम आर्थिक जातिगत गणना करके क्रांतिकारी कदम उठा रहे हैं। इससे हर समाज की वास्तविक स्थिति सामने आएगी।
#WATCH | Ratlam, MP: Congress MP Rahul Gandhi says, "Firstly, we will have to get an X-ray done for India. An X-ray is conducted when you break a bone in the body. Similarly, the caste census is an X-ray for India." pic.twitter.com/mbrehIAeBp
— ANI (@ANI) March 6, 2024
किसानों की एमएसपी की मांग के बारे में राहुल ने कहा कि जहां एक ओर किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार उन पर लाठियां बरसा कर आंदोलन को कुचलने के लिए आमादा है। वहीं दूसरी ओर सरकार देश के पूंजी पत्तियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर देती है। लेकिन वह किसानों को एमएसपी देने के लिए तैयार नहीं है। मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनने पर एमएसपी तत्काल लागू करेगी।
इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पार्टी ने इस बार मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया। उनके उपर दुनिया का सबसे बड़ा व्यापम घोटाले का आरोप है। पूरी सरकार ही गड़बड़झाले की सरकार थी। मुझे आश्चर्य होता है कि सरकार ने 3 लाख से अधिक वनोपज के पट्टे खारिज कर दिए। जो सरकार गरीबों का शोषण करती है वह गरीब वर्ग की क्या सेवा करेगी। उनके नेता गरीबों के पैर धोने का दिखावा कर रहे हैं जबकि उन्हें समय पर खाना देने, घर देने और जीवन स्तर ऊपर उठाने के और ध्यान देना चाहिए। जब तक वर्णाश्रम की व्यवस्था रहेगी तब तक गरीबों का उद्धार नहीं हो सकेगा।
मोदी सरकार से तीखे सवाल
खरगे ने कहा कि आज भाजपा राज में देश भर में समाज का हर वर्ग बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार, भ्रष्टाचार से परेशान है किंतु भाजपा के नेता इस बारे में एक शब्द नहीं बोलते। मोदी जिस गारंटी की बात करते हैं वह बकवास की गारंटी है। क्या उनके राज में किसानों की आय दोगुनी हुई है। क्या लोगों के खातों में 15 लाख रुपए आए हैं। आज झूठों के सरदार मोदीजी हो गए हैं। यही नहीं इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना जा रही है। यदि इस बारे में सरकार बताती है तो उसके भ्रष्टाचार की पोल खुलना तय है। भाजपा शासित राज्यों में कैग की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 8 लाख 50 हजार करोड़ के घोटाले हुए हैं।
मंच पर पार्टी पदाधिकारी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उद्बोधन दिया। संचालन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया। आभार माना विधायक भंवरसिंह शेखावत ने। बदनावर में पहली बार सरकार व प्रशासन के सहयोग के बिना ऐतिहासिक सभा हुई। राहुल गांधी का काफिला बडनगर से होता हुआ बदनावर पहुंचा था। सड़क मार्ग की दोनों साइड झंडे बैनर होल्डिंग से पाट दी गई थी। दोनों तरफ हजारों लोग जमा थे। सभा स्थल भी खचाखच भर गया था। सभा खत्म होने के बाद भी करीब आधे घंटे तक बड़ी चौपाटी पर वाहनों के निकलने से जाम लगा रहा। यहां से न्याय यात्रा रतलाम के लिए रवाना हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। उमंग सिंगार एवं विधायक भंवर सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, निर्मल मेहता के मार्ग दर्शन में परितोष सिंह राठौर, जयदीप सिंह पवार, संदीपसिंह शेखावत,अभिषेक मोदी, महेश पाटीदार, मुकेश होती, निर्मल वर्मा, अनूप जैन समेत वरिष्ठ नेताओं ने आयोजन की जिम्मेदारी ले रखी थी। राहुल गांधी को सुनने के लिए बदनावर, धार, सरदारपुर, मनावर, गंधवानी एवं झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन सहित कई जिले के लोग पहुंचे थे। संचालन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार एवं संगठन सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने किया अंत में आभार विधायक भंवर सिंह शेखावत ने माना। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी