प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहडोल में, विंध्य और महाकौशल के वोटरों को साधने की कोशिश


विंध्य और महाकौशल में 68 सीटें, इनमें से ज्यादातर पर आदिवासी वोटर की ताकत ज्यादा


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। बीते एक हफ्ते में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश आ रहे हैं। शनिवार को वे शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुरुआत और सिकल सेल जेनेटिक स्टेट्स कार्ड का वितरित भी करेंगे। पिछले दिनों मोदी का शहडोल में कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन बिगड़ते मौसम के चलते बाद में रद्द कर दिया गया।

इस कार्यक्रम का मकसद आदिवासी वोटरों को साधना है। विंध्याचल और महाकौशल के इस इलाके में 68 सीटें हैं जिनमें आदिवासी वोटरों की अच्छी खासी संख्या है। इनमें से ज्यादातर पर कांग्रेस का प्रभाव है।

इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव में स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, जनजातीय समुदाय, पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।

यहां उन्हें स्थानीय आदिवासियों के द्वारा तैयार किए गए जैकेट और माला भी दी जएगी। इसके अलावा यहां मोटे अनाज से तैयार भोजन भी पीएम को खिलाया जाएगा।

प्रधानमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पीएम के इस कार्यक्रम में कई स्थानीय आदिवासी नेताओं के नाम आमंत्रण पत्र में शामिल नहीं है। इनमें फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम नहीं है। इस कांग्रेस ने मुद्दा बनाने की कोशिश की है।

पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक तैयारियां

शहडोल के ग्राम पकरिया में प्रधानमंत्री स्थानीय जनजातीय, संस्कृति एवं परंपराओं से अवगत होंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री देसी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ बैठकर कोदो भात- कुटकी खीर, इंद्ररह की कड़ी और महुआ का मालपुआ ग्रहण करेंगे।

पूरी व्यवस्था को भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार तैयार किया गया है। कार्यक्रम में दो विशेष जनजातीय समुदाय के कलाकारों को आमंत्रित किया है जिसमें डिंडौरी जिले के पद्मश्री से सम्मानित कलाकार अर्जुन सिंह धुर्वे और उमरिया जिले की पद्मश्री से सम्मानित कलाकार जोधईया बाई शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12.45 पर जबलपुर पहुंचेंगे और यहां से शहडोल के लिए रवाना हो रहे हैं।


Related





Exit mobile version