प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्वालियर में थे। यहां उन्होंने फिर भोपाल की रैली के ही अंदाज़ में खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचे। पिछले दिनों राहुल गांधी के बाद आज मोदी ने यहां उन्होंने जातीय मुद्दे पर खूब बात की। दरअसल आज ही बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट आई है और मोदी ने इसे भुनाने की कोशिश की। मोदी का यह दौरा काफी अहम था क्योंकि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में पार्टी की स्थिति अच्छी नहीं बताई जा रही है।
यहां मोदी ने कहा कि एमपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास नई सोच नहीं है। ना ही विकास का रोड मैप है। इनका सिर्फ एक ही काम है। देश से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत। अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं। आज पूरी दुनिया भारत का गौरवगान कर रही है, लेकिन जिन्हें कुर्सी के सिवाय कुछ नहीं दिखता उन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ग्वालियर में 'प्रधानमंत्री आवास योजना' अंतर्गत 2 लाख से अधिक पीएम आवासों का 'गृह प्रवेशम्' एवं ₹19,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास #विकास_की_सौगात_मोदी_के_साथ https://t.co/7948C0a88E
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 2, 2023
मोदी ने यहां महिला आरक्षण के बारे में भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों को लोकसभा-विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण के झूठे वादे करके वोट मांगे गए, लेकिन संसद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया। मोदी ने बहनों को गारंटी थी। मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम सच्चाई बन चुका है। मैं एक गारंटी बहनों से भी चाहता हूं। मुझे गारंटी चाहिए कि घर मिलने के बाद अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाना है। कोई ना कोई कौशल सिखाना है।
मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में होगा। इससे भी सत्ता के भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। विकास विरोधी लोगों को देश ने छह दशक दिए थे। 60 साल कम समय नहीं होता है। जब 9 साल में इतना काम हो सकता है। तो तब क्यों नहीं हुआ। उनके पास भी मौका था। वे गरीबों की भावनाओं से खेलते थे, आज भी खेलते हैं। वे तब भी भ्रष्टाचार में डूबे रहते थे। आज भी यही कर रहे हैं।
हमारी सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र तक विकास पहुंचाने के लिए समर्पित है। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूछता है। मोदी पूजता है। मोदी ने कहा कि देश के विकास विरोधी राजनीति दल मध्यप्रदेश को पीछे ले जाने की इच्छा रखते हैं। जबकि हमारीभ डबल इंजन की सरकार भविष्य की सोच रखती है। मध्यप्रदेश को विकास के पैमाने पर देश में टॉप के राज्यों में लाने की गारंटी सिर्फ हमारी सरकार दे सकती है।
यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अल्पकालिक सरकार के दौरान कमलनाथ ने पीएम आवास योजना के घर वापस कर दिए थे।
उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाई तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुट गया। मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। दुश्मन आंख उठाने की हिम्मत नहीं करते। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में अन्न के भंडार भरे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। हमने 65 लाख घरों में नलों से पीने का पानी पहुंचा दिया। मोदी की इस सभा में ठीक-ठाक भीड़ रही।
साढ़े नौ साल से देश में "झूठ और जुमलों की गारंटी" बने मोदी जी आज़ एक बार फिर ग्वालियर-चंबल की वीरों की धरती में..
साढ़े 18 साल से मध्य प्रदेश में लूट, घोटाले, भ्रष्ट्राचार, अत्याचार और नकारेपन की गारंटी बने सीएम शिवराज के “कुकर्मो से “पल्ला झाड़” गए 👇
▶️ शिवराज सरकार में हर…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 2, 2023
पीएम के इस दौरे के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें झूठ और जुमलों की गारंटी बताया। कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी साढ़े 18 साल से मध्य प्रदेश में लूट, घोटाले, भ्रष्ट्राचार, अत्याचार और नकारेपन की गारंटी बने सीएम शिवराज के “कुकर्मो से “पल्ला झाड़” गए हैं। सुरजेवाला ने महिला अपराध, किसानों की समस्याएं, आदिवासियों के खिलाफ अपराध जैसे उन तमाम मुद्दों का जिक्र किया जिन्हें लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठते रहे हैं।