प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर, कहा- पार्टी को अच्छी लीडरशिप और बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत


प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि कांग्रेस को मेरी नहीं बल्कि अच्छी लीडरशिप और पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
prashant kishore congress

नई दिल्ली। बीते 15 दिनों से चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस का दामन थामने की चली आ रही अटकलों पर अंततः मंगलवार को उस समय विराम लग गया जब प्रशांत किशोर ने खुद ही ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि कांग्रेस को मेरी नहीं बल्कि अच्छी लीडरशिप और पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है।

बता दें कि इसके पहले उन्होंने 600 पेज का एक प्रेजेंटेशन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिया था जिसके बाद सोनिया ने 8 सदस्यों की कमेटी से पीके को पार्टी में शामिल करने पर सलाह मांगी थी।

हालांकि इस कमेटी ने सलाह दी कि प्रशांत कांग्रेस में आएं तो बाकियों का साथ छोड़ दें जबकि प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया था कि कांग्रेस, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और केसीआर की टीआरएस जैसी क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन कर ले।

इससे पहले मंगलवार की सुबह कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन, उन्होंने मना कर दिया। हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।

सुरजेवाला के बयान के बाद खुद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा – मैंने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। मेरी राय में पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए, कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।

कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इसका फैसला एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ही करेगा।

बता दें कि 10 जनपथ में हुई बैठक में कांग्रेस ने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया गया, जिसके तहत कांग्रेस ने 6 नई कमेटियां बनाई हैं जिसके अलग-अलग संयोजक के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह वारिंग काम करेंगे।



Related