भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हर दिन चढ़ता जा रहा है और इसमें बड़े नेताओं को लेकर पोस्टर वार शुरू हो चुका है। शुक्रवार की सुबह भोपाल में कई जगहों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगने के बाद शाम को मौजूदा सीएम व भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शहर में विभिन्न हिस्सों में शिवराज को घोटालों का राज और घोटालों की सरकार बताने वाले पोस्टर लगे दिखे।
भोपाल के पांच नंबर बस स्टॉप, बोर्ड ऑफिस, सतपुड़ा भवन, विशाल मेगा मार्ट के आसपास सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोटालेबाज बताने वाले पोस्टर लगे थे। दरअसल, इसकी शुरुआत भोपाल में भाजपा खेमे से हुई जब शहर की गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए जिसमें वांटेड करप्शन नाथ लिखा गया था। इस पोस्टर के बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया, साथ ही थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। वहीं, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने कहा कि यह पोस्टर कांग्रेस के ही नेताओं द्वारा लगवाए गए होंगे।
बहरहाल, मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शाम होते-होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लग गए जिनमें लिखा गया था कि 18 साल घपले और घोटालों की भरमार।
पोस्टर में डंपर घोटाला, व्यापम महा घोटाला, पोषण आहार घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, कारम डैम घोटाला, कन्यादान घोटालों का जिक्र किया गया। इसमें सीएम की तस्वीर के साथ प्रदेश को घोटाला नंबर वन राज्य बताया गया।
सबको अपने कर्मों का हिसाब यहीं देकर जाना है। भाजपा ने सुबह षडयंत्र पूर्वक कमलनाथ जी को अपमानित करने वाले पोस्टर लगवाए। मध्य प्रदेश की जनता ने ईट का जवाब पत्थर से देते हुए शिवराज जी की सच्चाई पूरे भोपाल में चस्पा कर दी।
वल्लभ भवन, सतपुड़ा, पांच नंबर, शौर्य स्मारक और ना जाने… pic.twitter.com/My0RO2yT3l— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) June 23, 2023
इन पोस्टर की बाबत कांग्रेस का कहना है कि जनता ने खुद ही इस तरह के पोस्टर्स लगाए हैं। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट किया, “सबको अपने कर्मों का हिसाब यहीं देकर जाना है। भाजपा ने सुबह षडयंत्र पूर्वक कमलनाथ जी को अपमानित करने वाले पोस्टर लगवाए। मध्य प्रदेश की जनता ने ईट का जवाब पत्थर से देते हुए शिवराज जी की सच्चाई पूरे भोपाल में चस्पा कर दी। वल्लभ भवन, सतपुड़ा, पांच नंबर, शौर्य स्मारक और ना जाने कहां-कहां सत्य उद्घाटित करते पोस्टर लगा दिए गए हैं।”
बता दें कि सुबह भोपाल में वांटेड के पोस्टर लगाने पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा था कि मेरे 47 साल के राजनीतिक जीवन में अब तक किसी ने उंगली नहीं उठाई। यदि मेरे खिलाफ मामले है तो तीन साल से भाजपा सत्ता में है, अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।