नवरात्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने जारी की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची, 69 विधायकों को दोबारा टिकिट


भाजपा के 136 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, कांग्रेस ने फिलहाल 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

मप्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में एक साथ 144 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। इनमें कई महत्वपूर्ण सीटों से उम्मीदवारों का चुनाव किया गया है। पार्टी ने 96 विधायकों में से 69 को दोबारा मौका दिया है। वहीं कुछ सीटों पर नाम अभी रोक कर रखे गए हैं। ये वहीं सीटें हैं जहां प्रत्याशियों का चुनाव मुश्किल खड़ी कर रहा था।

कांग्रेस के अहम नामों की बात करें तो कमलनाथ अपने इलाके छिंदवाड़ा से, कांतिलाल भूरिया के बेटे और युवा कांग्रेस के विक्रांत भूरिया झाबुआ से, राउ से जीतू पटवारी, सचिन यादव कसरावद से उतारे गए हैं।

पार्टी ने 144 नामों से से 47 सामान्य वर्ग, 39 पिछड़ा वर्ग, 22 अनुसूचित जाति और 30 अनुसूचित जनजाति  तथा 6 अल्पसंख्यकों को टिकिट दिया है। इनमें 19 महिलाएं हैं। इनमें पचास साल से कम के 65 उम्मीदवार शामिल हैं।

कुछ अहम सीटों की बात करें तो बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने टीवी सीरियलों में हनुमान की भूमिका निभा चुके स्थानीय निवासी विक्रम मस्ताल को टिकट दिया गया है। इंदौर की सीटों की बात करें तो कैलाश विजयवर्गीय के सामने मौजूदा विधायक कांग्रेस के संजय शुक्ला को ही मौका मिला है।

इंदौर दो में रमेश मेंदोला के सामने चिंटू चौकसे को, इंदौर चार में मौजूदा भाजपा विधायक और फिर प्रत्याशी मालिनी गौड़ के सामने राजा मंधानी को, सांवेर में भाजपा के विधायक और मंत्री रहकर दोबारा प्रत्याशी बनाए गए तुलसी सिलावट के सामने रीना बौरासी को और देपालपुर में मनोज पटेल के सामने मौजूदा विधायक विशाल पटेल को ही टिकिट दिया गया है।  यहां  इंदौर पांच और इंदौर तीन की सीटों के साथ महू विधानसभा के नाम होल्ड पर हैं।


Related





Exit mobile version