मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के 3 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि उपचुनावों में अपनी हार को देखते हुए बीजेपी ने सत्ता पर बने रहने के लिए सौदेबाजी और विधायकों को प्रलोभन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का वक्तव्य-
– मतदाताओं ने सच्चाई का साथ दिया है
– बीजेपी को पराजय का अहसास है
– बीजेपी फिर सौदेबाज़ी करना चाह रही है
– बीजेपी विधायकों को प्रलोभन दे रही है
– सौदेबाज़ी और बोली लगाने की कोशिश है
– जनता ये सब कभी स्वीकार नही करेगी।—कमलनाथ pic.twitter.com/FWC9fqtOBG
— MP Congress (@INCMP) November 6, 2020
पूर्व सीएम ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने खुलकर सच्चाई का साथ दिया है और भारतीय जनता पार्टी को यह अहसास हो रहा है कि वह चुनाव बुरी तरह हारने वाली है। बीजेपी अब यह सोच रही है कि जनता के इस फैसले को कैसे स्वीकार करे, तो उन्होंने सौदेबाजी शुरू कर दी है।
कमलनाथ ने आगे कहा कि “मेरे कई विधायकों ने मुझे सूचना दी है कि, उन्हें प्रलोभन दिए जा रहे हैं ताकि किसी तरह से संख्या बनाये और बोली बोल कर सरकार बनाये।”
कमलनाथ ने कहा कि जनता यह सब स्वीकार नहीं करेगी।