जीतू पटवारी का सिंधिया पर तंज, परिणाम से पहले ही ‘टाइगर’ से ‘कुत्ते’ तक आ गए


जीतू ने ट्वीट में कहा है- भाजपा ने सदस्यता देने के बाद कहा “टाइगर”! चुनाव परिणाम आने के पहले ही “कुत्ते” तक आ गए! हे, भगवान, छः महीने में ही क्या हालत कर दी भाजपा ने! परिणाम के बाद कौन सा नामकरण होगा “श्री… ऐसी भाषा से हम सबको और स्वयं भी बचना चाहिए!



राजनीति Updated On :
jeetu taunts on scindia

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव में नेताओं का शब्दों वाला वार-पलटवार लगातार जारी है। कांग्रेस नेता व कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर तंज कसा है।

भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य के हां मैं कुत्ता हूं, वाले बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि मार्च 2020, भाजपा ने सदस्यता देने के बाद कहा “टाइगर”!

चुनाव परिणाम आने के पहले ही “कुत्ते” तक आ गए! हे, भगवान, छः महीने में ही क्या हालत कर दी भाजपा ने! परिणाम के बाद कौन सा नामकरण होगा “श्री… ऐसी भाषा से हम सबको और स्वयं भी बचना चाहिए!

इससे पहले जीतू पटवारी ने एक और ट्वीट किया था और कहा था कि मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में वोट बेचना अपराध है, लेकिन जनता के वोट लेकर विधायक या सांसद का बिक जाना गद्दारों के लिए सेवा कहलाता है।

बता दें कि राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अशोकनगर के शाढौरा में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में जनसभा में कहा था, ‘कमलनाथ जी यहां आते हैं और कहते हैं कि मैं कुत्ता हूं। कमलनाथ जी, सुन लीजिए। हां, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हूं। कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे अंगुली दिखाएगा, तो कुत्ता उसे काटेगा।’



Related