MP ByPolls: कांग्रेस ने वीडियो जारी कर सिंधिया के करीबी पर लगाए गंभीर आरोप


मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर खलबली मचा दी है। इस वीडियो को कथित तौर पर एक कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री के साथ हुई बैठक का बताया जा रहा है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
mp congress releases video

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर खलबली मचा दी है। इस वीडियो को कथित तौर पर एक कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री के साथ हुई बैठक का बताया जा रहा है।

यह वीडियो छह मिनट 33 सेकंड का है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व विधायक के पति टिकट के एवज में रकम देने की बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

India.com की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने इस वीडियो के जरिये राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी पुरुषोत्तम पाराशर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा है कि

सिंधिया जब कांग्रेस में हुआ करते थे, तब विधानसभा के टिकट वितरण में बड़ी रकम वसूली गई। यह बात इस वीडियो से साबित होती है। साथ ही विगत जून माह में भी अशोकनगर (गुना) से कांग्रेस का चुनाव लड़ रही वर्तमान प्रत्याशी आशा दोहरे की सास अनिता जैन से भी टिकट के एवज में 50 लाख रुपये लिए जाने का ऑडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसकी जांच पुलिस के समक्ष विचाराधीन है।

हालांकि, इस वीडियो के सही और प्रामाणिक होने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।



Related