भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने घोषित की कार्यकारिणी, भोपाल, उज्जैन और सागर को तवज्जो


इंदौर से इस सूचि में केवल जीतू जिराती को जगह मिली है। इसके अलावा भोपाल से चार, उज्जैन और सागर से जिलों से तीन-तीन चेहरों को जगह मिली है। उपाध्यक्ष के तौर पर भिंड से दो चेहरे लिये गये हैं। इनमें सांसद संध्या राय और मुकेश चौधरी है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। काफी इंतजार के बाद आई इस कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने तीन विधायक और दो सांसद शामिल किये हैं। इंदौर से इस सूचि में केवल जीतू जिराती को जगह मिली है। हालांकि इंदौर से पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार महामंत्री बनाई जा चुकी हैं। इसके अलावा भोपाल से चार, उज्जैन और सागर से जिलों से तीन-तीन चेहरों को जगह मिली है। उपाध्यक्ष के तौर पर भिंड से दो चेहरे लिये गये हैं। इनमें सांसद संध्या राय और मुकेश चौधरी है।

इनके अलावा सिंगरौली के कांति देव सिंह, सतना से योगेश ताम्रकार, जबलपुर से सुमित्रा बाल्मीकि, भोपाल से आलोक शर्मा और सीमा शर्मा इंदौर से जीतू जिराती,  बड़वानी से गजेंद्र पटेल, उज्जैन से बहादुर सिंह सोदिया और चिंतामणि मालवीय और शाजापुर से पंकज जोशी शामिल हैं।

प्रदेश मंत्री के तौर पर ग्वालियर से मदन कुशवाहा, छतरपुर से ललिता यादव, सागर से रजनीश अग्रवाल, लता वानखेड़े और प्रभु दयाल कुशवाहा, राजेश पांडे,  शहडोल से मनीषा सिंह जबलपुर से अशोक दुबे, जबलपुर ग्रामीण से नंदनी मरावी, भोपाल से राहुल कोठारी, झाबुआ से संगीता सोनी और धार से जयदीप पटेल का नाम शामिल है।

इनके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर जबलपुर से आने वाले चार्टड अकाउंटेंट अखिलेश जैन को सह कोषाध्यक्ष,  उज्जैन के चार्टड अकाउंटेंट अनिल जैन कालूहेड़ा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं भोपाल से राघवेंद्र वर्मा को प्रदेश कार्यालय मंत्री और मीडिया प्रभारी के तौर पर लोकेंद्र पाराशर को ग्वालियर से चुना गया है।

प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने सभी  सहयोगियों को बधाई दी है और उन्हें आने वाले समय में साथ काम करने लिए कहा है।

 


Related





Exit mobile version