भोपाल। शांति और सद्भावना के प्रतीक गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश में एक नई मांग उठी है। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में ईदगाह का नाम बदलने की मांग कर दी है। उन्होंने इसे अब नानक टेकरी का नाम देने को कहा है।
पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि सत्य को स्वीकार करना चाहिए। पांच सौ साल जब गुरु नानक देव भोपाल में इस जगह पर आए तो यहां किसी के घर नहीं थे। ईदगाह इसके बाद बनाई गई। ऐसे में इस जगह का नाम बदलना चाहिए। शर्मा ने पत्रकारों से इसी बातचीत के दौरान का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सुहास भगत और आरएसएस सहित कई लोगों को टैग किया है। रामेश्वर शर्मा अपने हिंदूवादी विचारों को खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं।
गुरुनानक टेकरी के नाम से ही पुकारा जाये 🚩🚩🚩@RSSorg @SuhasBhagatBJP @HitanandSharma @ChouhanShivraj @BJP4MP @rajneesh4n @adolitics @LokendraParasar @SINGH_SANDEEP_ @nisheethsharan @ANI @vijeshlunawat @OfficeofSSC pic.twitter.com/veoHFUypWy
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 30, 2020