मप्र विधानसभा चुनावः कांग्रेस जल्दी ही जारी करेगी 66 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची


चार हजार से अधिक हैं दावेदार, चुनाव से पहले प्रत्याशियों का चुनाव हो रहा मुश्किल


DeshGaon
राजनीति Updated On :
kamalnath and Digvijay singh

प्रदेश कांग्रेस ने कुछ समय पहले दावा किया था कि वे चुनाव से करीब छह महीने पहले अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा ने इसमें तेज़ी दिखाई और अपने 39 प्रत्याशी घोषित कर दिए। ऐसे में अब कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर ली है। हालांकि पार्टी के सामने मुश्किल ज्यादा है क्योंकि इस बार माहौल को देखते हुए दावेदार ज्यादा हैं। जिनमें से चुनाव मुश्किल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में पीसीसी के पास 230 सीटों के लिए चार हजार से अधिक दावेदार हैं। इनके चुनाव के प्रक्रिया पिछले कुछ समय से कांग्रेस में जारी थी और यह काम अब काफी हद तक पूरा हो गया है। बताया जाता है कि आने वाले 10 सितंबर तक करीब 66 उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं।  तारीख की यह जानकारी पार्टी के सदस्यों के द्वारा ही जारी की गई है।

उम्मीदवारों का निर्णय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होगा। इस बारे में दो सिंतबर को बैठक होने वाली है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस बार चुनावों के लिए खासा उत्साह है और कई सीटों पर तो 25 आवेदन तक हैं और वहीं कुछ दूसरी सीटों पर 5 आवेदन हैं। ऐसे में चुनाव कठिन है। आने वाले दिनों में कांगेस की चुनाव समिति की कई बैठकें प्रस्तावित हैं। इन बैठकों में विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की चर्चा अहम विषय होगी। पीसीसी प्रमुख कमलनाथ इस मामले को खुद देख रहे हैं वहीं कई दूसरे वरिष्ठ नेताओं का फीड बैक भी लिया जा रहा है। बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर मुखर दिखाई दे रही कांग्रेस पार्टी कुछ युवाओं को भी मौका दे सकती है।

 


Related





Exit mobile version