मप्र विधानसभा चुनाव 2023ः राहुल गांधी ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर किया सवाल, ED कार्रवाई क्यों नहीं करती?


राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि जहां BJP की सरकार, वहां युवा बेरोजगार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी ऊर्जावान, काबिल युवा हैं, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है।


DeshGaon
राजनीति Published On :

विधानसभा चुनावों में खासी गर्मा गर्मी बनी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां भाजपा और उनके नेताओं पर जमकर हमला बोल रहे हैं। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन राहुल मप्र के दौरे पर रहे। यहां वे बड़वानी के राजपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के हालही में  वायरल हुए वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जांच एजेंसियों को घेरा। राहुल ने यहां ओबीसी के मुद्दे को भी छुआ उन्होंने कहा मप्र को 53 अफसर चलाते हैं और इनमें से एक ही ओबीसी है। इस हिसाब से राहुल ने गणित दिया कि अगर मप्र का बजट सौ रुपए है तो उसमें से केवल 33 पैसे को खर्च करने की जिम्मेदारी ओबीसी अफसर की है। इसके अलावा राहुल ने यहां बेरोजगारों पर भी बात की उन्होंने कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहां युवा बेरोजगार है।

राहुल ने यहां कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें करोड़ों-अरबों की डील हो रही है, लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। पीएम मोदी और सीएम शिवराज ने भी चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर तोमर के बेटे के खिलाफ ईडी कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती?

राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि जहां BJP की सरकार, वहां युवा बेरोजगार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी ऊर्जावान, काबिल युवा हैं, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने इससे पहले छत्तीसगढ़, हिमाचल, कर्नाटक में जो-जो वादे किए थे, उन सबको पूरा किया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम आदिवासी भाइयों को आदिवासी कहते हैं, बीजेपी वाले वनवासी कहते हैं। इन शब्दों में बहुत बड़ा फर्क है। आदिवासी मतलब हिंदुस्तान की जमीन के सबसे पहले वाला असली मालिक। हम इसलिए पेसा और आदिवासी बिल लेकर आए। बीजेपी का वनवासी कहने के पीछे एक सोच है। वनवासी मतलब जंगल में रहने वाले लोग। एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी का नेता आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा था। बीजेपी के नेता को जानवर पर पेशाब करते देखा है? जानवर के साथ भी ऐसा सलूक नहीं होता जैसा ये आदिवासी से करते हैं।


Related





Exit mobile version