एमपी विधानसभा चुनाव: दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय समिति की बैठक में 140 नामों पर चर्चा, हफ्ते भर बाद घोषणा संभव


स्क्रीनिंग कमेटी की निष्कर्षों पर सीईसी की चर्चा, अब 11 को फिर होगी एक अहम बैठक


DeshGaon
राजनीति Updated On :

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम के चयन पर शनिवार को पार्टी मुख्यालय में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। इनमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर सोनिया गांधी राहुल गांधी कमलनाथ रणदीप सिंह सुरजेवाला और के सी वेणुगोपाल जैसे कई बड़े नेता शामिल रहे। इसके बाद शाम तक प्रत्याशियों के नाम जारी होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब यह नाम अगले एक हफ्ते के बाद जारी किए जा सकते हैं।

शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 140 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। बताया जाता है कि इनमें से 103 नामों पर सहमति बन चुकी है और ये वे नाम हैं जिनपर नेता के नाम को लेकर कोई बड़ा झगड़ा नहीं है।

CEC की बैठक संपन्न होने के एमपी पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने मीडिया से कहा, ‘हमारी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की आज बैठक हुई है, अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हम अगले 6-7 दिन में इसपर फैसला करेंगे। आज की बैठक में लगभग 140 सीटों पर चर्चा हुई, हमने सभी के सुझाव सुने हैं। सभी के सुझावों को सुनकर हम फिर से बैठक बुलाएंगे और आगे का फैसला करेंगे।’

बताया जाता है कि इस बैठक में कुछ क्राइटेरिया भी तय कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अहम है कि तीन बार के हारे हुए चेहरों पर अब कांग्रेस अपना दांव नहीं खेलेगी, प्रत्याशी जिले के बाद बाहर से नहीं चुने जाएंगे और

इसके पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस देर शाम तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी ऐसी संभावनाएं जताई थी। हालांकि, पीसीसी चीफ ने स्पष्ट कर दिया है की प्रत्याशियों के चयन में 6-7 दिन का समय और लगेंगे। यानी कांग्रेस पितृपक्ष के बाद ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।

 

वही प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बैठक के बाद एक बार फिर भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी कांग्रेस पार्टी में मैराथन बैठकों को दौर जारी है। मंगलवार को भी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक हुई थी। शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी के निष्कर्षों पर सीईसी की बैठक में चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की एक और बैठक होगी।

 


Related





Exit mobile version