मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, दिल्ली के कारोबारी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र


दिल्ली के प्रचार प्रसार कंपनी चलाने वाले अजय जैन ने की है शिवराज से शिकायत, कांग्रेस ने साझ किया पत्र


DeshGaon
राजनीति Published On :

भोपाल। सीएम शिवराज के कैबिनेट मंत्री कमल पटेल पर अब भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। कांग्रेस ने एक पत्र जारी कर आरोप कृषि मंत्री पटेल पर यह आरोप लगाया है। इस पत्र में एक प्रचार कंपनी के ठेकेदार ने उन पर दो करोड़ रुपए कमीशन लेने का आरोप लगाया है।

आरोप लगाने वाले जिस ठेकेदार पत्र वायरल हो रहा है वह गाजियाबाद का रहने वाले अजय जैन हैं जो दिल्ली में एक प्रचार प्रसार की कंपनी चलाते हैं। जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पटेल की शिकायत की है।

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि ‘करीब दो साल पहले मेरा संपर्क कृषि मंत्री कमल पटेल के बंगले पर उनके सहायक राजेश पटेल से हुआ था। उनके बंगले पर मै मंडी बोर्ड से करीब 20 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश की मंडियों में होने वाले प्रचार प्रसार के काम के सिलसिले में गया। प्रदेश की मंडियों में सरकारी होर्डिंग लगने थे। राजेश के जरिए मेरा संपर्क वकील आयुष वाजपेयी से हुआ। मुझसे इस काम को देने के बदले दो करोड़ की राशि बतौर एडवांस मांगी गई। यह राशि मैंने आधुष वाजपेयी को उनके घर ले जाकर दी।’

जैन ने कहा कि, ‘दो करोड़ रुपए देने के बाद मेरी मुलाकात दो से तीन बार कृषि मंत्री कमल पटेल से कराई गई। उन्होंने भी मुझे आश्वस्त किया कि जल्द मुझे कार्य आदेश दे दिया जाएगा लेकिन जब दो साल तक आदेश नहीं दिया गया तो मैने एडवांस राशि वापस माँगना शुरू कर दी। लेकिन यह लोग हर बार किसी न किसी बताकर टाल देते थे। विभाग में पदस्थ एक आईएएस अधिकारी ने भी मुझे बताया कि इनसे राशि वापस ले लो यह लोग रुपये लेकर भी काम नहीं करते हैं।’

‘हमने अपने परिचित भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जैन को यह बात बताई। वे अगले दिन कमल पटेल के बंगले पर गए और मेरी परेशानी उन्हें बताई। जिसके अगले दिन मुझे 50 लाख रुपये मंत्री के बंगले से ले आने के लिए कॉल आया। मैंने संतोष ब्रह्मभट्ट नामक बंगले के कर्मचारी से पचास लाख रुपये ले लिए। इसके बाद थोड़े थोड़े करके एक करोड़ 55 लाख वापस कर दिए। अब 45 लाख रुपये वापस करने में फिर आनाकानी कर रहे हैं।’

जैन ने सीएम चौहान से उनका बकाया पैसा दिलवाने की अपील की है। उन्होंने यह भी लिखा है कि अन्यथा मैं कोई गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाऊंगा जिसके जिम्मेदार कृषि मंत्री कमल पटेल और उनके सहयोगी होंगे। जैन का दावा है कि उनके पास मंत्री के सहयोगियों के साथ मोबाइल पर हुई बात और कॉल की रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर मौजूद हैं। इस बारे में हमने अजय जैन से बात करने की कई बार कोशिश की लेकिन लगातार वे फोन काटते रहे।


Related





Exit mobile version