दिग्विजय सिंह के पुत्र विधायक जयवर्धन सिंह ने BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को दिया यह चुभने वाला जवाब


जयवर्धन सिंह ने पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के द्वारा दी गई पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता महू में मृत आदिवासी युवक के परिजनों को दी।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
राजनीति Updated On :
MLA Jayawardhan Singh met tribal family in Mhow: Deshgaon news
महू में विधायक जयवर्धन सिंह का आदिवासी परिवार से मिले


इंदौर। पिछले दिनों महू के गवली पलासिया गांव में एक आदिवासी युवती की मौत और फिर हुए हंगामे के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए युवक के परिजनों को कांग्रेस ने आर्थिक मदद दी है। शुक्रवार को विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह महू पहुंचे छोटी जाम गांव में रहने वाले मतक युवक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इस दौरान युवा विधायक ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अपने पिता दिग्विजय सिंह पर की गई एक टिप्पणी का भी तीख़ा जवाब दिया। 

विधायक जयवर्धन सिंह गत दिनों एक घटना में पुलिस गोली से मारे गए भेरूलाल के घर पर कमलनाथ द्वारा दी गई पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चैक देने पहुंचे। यहां पर उन्होंने भेरूलाल के परिजनों को सहायता राशि का चैक दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार, जिला अध्यक्ष सदासिश यादव, रामेश्वर पटेल, कैलाश दत्त पांडे,  बैकुंठ पटेल सहित अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने इस घटना के दोनों पीड़ितों  भैरूलाल व महेश्वर में कविता के परिजनों को अपनी ओर से आर्थिक सहायता राशि दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोई सहायता राशि पीड़ित परिवार को नहीं दी बल्कि जो दस लाख की राशि अब तक दी गई है वह कलेक्टर द्वारा राहत कोष से दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना को इतने दिन हो गए हैं लेकिन अब तक मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट नहीं आई है।

जय वर्धन ने कहा कि भाजपा के शासन में आदिवासियों पर लगातार हमले हो रहे हैं अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो हमें ऐसी योजना बनाएंगे की आदिवासी भाई बहन के साथ ऐसी घटना होती है तो उन्हें करीब एक करोड़ की राशि दी जाएगी और पीड़ित पक्ष के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था भी हो। जयवर्धन सिंह ने कहा कि 18 माह की कांग्रेस सरकार ने अनेक विकास योजना तैयार की थी लेकिन भाजपा की सरकार आते हैं सारी योजना बंद कर दी गई। हमारा वादा है कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्जा माफ करेंगे साथी कांग्रेस की सरकार आने पर 15 सौ रुपए हर माह जाएंगे।

कुछ दिनों पहले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जब तक वे हैं भाजपा को कोई नहीं हरा सकता है।  इस पर जब दिग्विजय के पुत्र जयवर्धन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि पहले तो वे ये बताएं कि कैलाश जी इतने बड़े नेता हैं लेकिन न तो केंद्र में हैं न तो राज्य में हैं।  कैलाश विजयवर्गीय खुद ही सरकार में नहीं हैं। वे नाराज भाजपा में हैं।  उनकी शिवराज जी और सिंधिया जी के कारण भाजपा में उनको ही सम्मान नहीं मिल रहा है।

 



Related