यूक्रेन पहुंचे सिंधिया को रोमानियन शहर के मेयर ने टोका, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो


सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे मंत्री, जिम्मेदारी को अहसान बताने से नाराज़ हैं लोग


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करते हुए अधिक नज़र आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बार मंत्री इस तरह के मामले देखने-सुनने को मिले हैं।

अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी एक वीडियो सामने आया है। जहां वे यूक्रेन से सटे रोमानिया देश के किसी शहर में हैं और वहां के मेयर सिंधिया को बीच भाषण में ही रोकते हुए तल्ख़ लहजे में कहा कि हम इन्हें खाना और रहने के लिए जगह दे रहे हैं आप नहीं इसलिए पहले इन विद्यार्थियों को ये बताईए कि आप इन्हें वापस कब ले जा रहे हैं। सिंधिया को इस बर्ताव की उम्मीद नहीं थी और वे इसे लेकर कुछ असहज भी नजर आए। इस दौरान कुछ छात्र इन मेयर की बात से प्रभावित होकर ताली भी बजाते नजर आए।

अब सिंधिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग इस पर सरकार को जमकर घेर रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं ने इसे शर्मनाक बता रहे हैं। एमपी में भी इसे लेकर नेता सिंधिया को घेर रहे हैं।

 

गौरतलब है कि भारत सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मोलदोवा, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी को हंगरी और वीके सिंह पोलैंड भेजा है। भारतीय छात्रों को वापस लेने के अभियान में शामिल किये गए चार मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सबसे ज्यादा लाइम लाइट में हैं। चारों मंत्री अब तक करीब 3500 भारतीय छात्रों को स्वदेश भेज चुके हैं। मंत्रियों पर राहत के साथ सियासत चमकाने ओर ऑपरेशन के प्रचार का आरोप भी लग रहा है।


Related





Exit mobile version