मुंबई। महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट के पांचवे दिन शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायक तानाजी सावंत के घर पर तोड़फोड़ की है। यह तोड़फोड़ शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी के कुछ घंटो के बाद की गई है।
वहीं गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विधायकों की सुरक्षा हटा ली गई है, अगर उनके परिवार को कुछ हुआ, तो उसके लिए उद्धव और आदित्य जिम्मेदार होंगे। इधर, सियासी हंगामे को देखते हुए उद्धव ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।
#WATCH | Shiv Sena workers vandalise office of the party's MLA Tanaji Sawant in Balaji area of Katraj, Pune. Sawant is one of the rebel MLAs from the state and is currently camping in Guwahati, Assam. #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/LXRSLPxYJC
— ANI (@ANI) June 25, 2022
दूसरी तरफ, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री या गृह मंत्रालय ने राज्य के किसी भी विधायक की सुरक्षा हटाने का आदेश नहीं दिया। इस संदर्भ में ट्वीट करके लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत और गुमराह करनेवाले हैं।
Neither the Chief Minister nor the Home Department has ordered the withdrawal of security of any MLA. The allegations being levelled through Twitter are false and completely baseless: Maharashtra Home Minister Dilip Walse Patil
(File photo) pic.twitter.com/yCKz6qNEfx
— ANI (@ANI) June 25, 2022
इन सारे घटनाक्रमों के बीच मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे।
Mumbai Police issues a high alert and asks all Police Stations to ensure security at all political offices in the city. It has been directed that officer-level Police personnel shall visit every political office to ensure their safety.#MaharashtraCrisis
— ANI (@ANI) June 25, 2022
इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना आग है, आग से मत खेलो। हम चुप हैं, इसका मतलब नामर्द नहीं है। शिवसैनिक भड़के, तो सबकुछ जल जाएगा। जनता में आक्रोश है और गुवाहाटी में बैठे लोगों को यह नहीं दिख रहा है।
Outside Maharashtra, you are eagles. But people's patience is wearing thin. Right now Shiv Sainiks have not come out on the streets. If they do, the streets will be on fire: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/PZyjRa0Rmm
— ANI (@ANI) June 25, 2022
वहीं, सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी में बागी विधायकों ने शिवसेना बालासाहब ठाकरे नाम से नए गुट बनाने की घोषणा की है। इस गुट में शिवसेना के 38 विधायक शामिल हैं। सभी के नामों की एक सूची भी जारी की गई है।
इससे पहले, शिंदे ने 23 जून को 34 शिवसेना विधायकों की सूची जारी की थी। महाराष्ट्र में सरकार गिराने के लिए शिंदे को सिर्फ 37 शिवसेना के विधायकों की जरूरत है।
गुवाहाटी में 2 बजे बैठक के बाद शिंदे समूह के प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा होने की संभावना है। दीपक केसकर, दादा भुसे, भरत गोगावले, बच्चू कडू को प्रवक्ता नियुक्त किया जा सकता है।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी सहयोगी दलों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। फडणवीस से केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुलाकात की है।
#WATCH | Union Minister & Republican Party of India president Ramdas Athawale and other BJP leaders arrive at the residence of Devendra Fadnavis in Mumbai. #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/0Bp72nkruv
— ANI (@ANI) June 25, 2022
एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक कानून-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। क्षेत्र में लाठी, हथियार, पोस्टर जलाना, पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति नहीं होगी।
Maharashtra | In view of the ongoing political instability in the state, Thane District Administration has issued an order banning any kind of political procession, gathering or sloganeering in the dist till June 30
Thane Police has currently imposed Sec 144 CrPC in Thane city.
— ANI (@ANI) June 25, 2022